Viral Video: साल 2019 में जब कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने दुनिया में अपना प्रकोप फैलाया तो इसकी चपेट में आकर न जाने कितने ही लोगों ने दम तोड़ दिया, कितनों ने अपनों को खो दिया. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रसार के लिए दुनिया हमेशा से चीन को जिम्मेदार ठहराती है, क्योंकि चीन के वुहान से ही इस महामारी ने अपने पैर पसारने शुरु किए थे. इस वायरस के लिए जानवरों (Animals) को वजह माना जा रहा था, क्योंकि चीन (China) में लोग कई तरह के जानवरों को खाते हैं. वो ऐसे-ऐसे जानवरों को भी कच्चा चबा जाते हैं, जिनके बारे में सोचकर भी आपको घिन्न आ जाए. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह चीन का है, लेकिन इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा है- प्लीज जानवरों को बचाएं, जबकि दूसरे ने लिखा है- हे भगवान, ये बहुत घृणित और डरावना है.
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्टॉल लगाकर भारी-भरकम अजगर का मांस बेचती हुई नजर आ रही है. स्टॉल पर एक शख्स मां लेने के लिए इंतजार कर रहा है. अजगर मरा हुआ है, क्योंकि उसके शरीप में किसी तरह की कोई हरकत नहीं हो रही है. महिला शख्स को मांस देने के लिए चाकू से अजगर को काटती है और फिर उसका मांस शख्स को देती है.