ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान वायलिन बजाती दिखी पीड़ित महिला, वीडियो हुआ वायरल
ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के दौरान पीड़ित महिला द्वारा वायलिन बजाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि ब्रिटिश अस्पताल में जब एक महिला के मस्तिष्क से ट्यूमर निकाला जा रहा था तो वो सर्जरी के दौरान वायलिन बजा रही थी. हिला ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो सर्जन उनकी संगीत बजाने की क्षमता और वायलिन के प्रति उसके 40 साल के जुनून को बचा सकें.
ब्रेन ट्यूमर सर्जरी (Brain Tumor Removal Surgery) के दौरान पीड़ित महिला द्वारा वायलिन (Violin) बजाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. बताया जाता है कि ब्रिटिश अस्पताल (British Hospital) में जब एक महिला के मस्तिष्क से ट्यूमर (Tumor) निकाला जा रहा था तो वो सर्जरी के दौरान वायलिन बजा रही थी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सर्जरी के समय यह महिला वायलिन क्यों बजा रही है? तो हम आपको बता दें कि महिला ने ऐसा इसलिए किया ताकि सर्जन महिला की संगीत बजाने की क्षमता और वायलिन के प्रति उसके 40 साल के जुनून को बचा सकें.
इस्ले ऑफ वाइट (Isle of Wight) की पूर्व मैनेजमेंट कंसल्टेंट 53 वर्षीय डगमर टर्नर (Dagmar Turner) नाम की महिला ने अपने ब्रेन के दाहिने हिस्से से एक ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी कराई और सर्जरी के दौरान उसने वायलिन बजाया.
देखें वीडियो-
पीड़ित महिला के वायलिन बजाने की कला को किसी भी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए किंग्स कॉलेज अस्पताल में सलाहकार न्यूरोसर्जन, प्रोफेसर कीओमर्स ने एक योजना बनाई. उन्होंने महिला के दिमाग का मैप बनाया, फिर ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी की और सर्जरी के दौरान उन्होंने महिला को वायलिन बजाने की सलाह दी.
उनका कहना था कि ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मरीज को सर्जरी के दौरान कोई उपकरण बजाने के लिए दिया गया. ट्यूमर निकालने में हम 90 फीसदी से भी ज्यादा कामयाब रहे हैं. सर्जरी के दौरान महिला के बाएं हाथ को गतिशील बनाए रखने के लिए महिला को वायलिन बजाने के लिए कहा गया. यह भी पढ़ें: OMG! फायर स्टेशन के बाहर फिर मिले तकिए के कवर में लिपटे हुए कई सांप, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग
गौरतलब है कि सर्जरी के बाद महिला ने सर्जनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वायलिन मेरा जुनून है. महिला का कहना है कि वो 10 साल की उम्र से ही वायलिन बजा रही हैं, लेकिन जब महिला को लगा कि ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी से उसकी वायलिन बजाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है तो उसे काफी दुख हुआ था, लेकिन अब सर्जरी के बाद भी महिला अपने इस जुनून को बरकरार रख सकती है.