महिला को फिश पेडिक्योर करवाना पड़ गया महंगा, कटवानी पड़ी पैरों की उंगलियां

अगर आप भी फिश स्पा कराते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि विक्टोरिया नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को फिश पेडिक्योर कराना काफी महंगा पड़ गया. थाइलैंड में फिश पेडिक्योर कराने के बाद महिला को अपने दाहिने पैर के अंगूठे और उंगलियों को कटवाना पड़ा.

महिला को फिश पेडिक्योर करवाना पड़ गया महंगा, कटवानी पड़ी पैरों की उंगलियां
फिश पेडिक्योर/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए अधिकांश लोग मेनिक्योर (Manicure) और पेडिक्योर (Pedicure) कराते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय में फिश पेडिक्योर (Fish Pedicure) कराने वालों की तादात में बढ़ोत्तरी हुई है, क्योंकि इसके कई स्वास्थ्य लाभ बताए जाते हैं, लेकिन इसमें आपकी जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. जी हां, फिश पेडिक्योर जितना फायदेमंद है उससे कही ज्यादा घातक भी हो सकता है. दरअसल, कुछ समय पहले थाइलैंड में एक ऐसा ही वाकया सामने आया, जब फिश पेडिक्योर कराने के बाद महिला को अपने पैरों की उंगलियों को कटवाना पड़ गया.

बताया जाता है कि साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली विक्टोरिया कर्थाइट्स (Victoria) नाम की एक महिला को पैरों की उंगलियों की हड्डियों में इंफेक्शन (Infection) हो गया था. वो महिला साल 2010 में थाइलैंड (Thailand) की यात्रा पर गई, जहां उसने फिश स्पा ली थी. बता दें कि थाइलैंड के अलावा दुनिया के कई देशों में फिश स्पा कराने का चलन जोरों पर है और लोग रिलैक्स होने के लिए इसकी मदद लेते हैं.

दरअसल, विक्टोरिया ने थाइलैंड में जिस स्थान पर फिश पेडिक्योर कराया था वहां का पानी दूषित था और पहले से उंगलियों की हड्डियों के इंफेक्शन से जूझ रही इस महिला को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. बताया जाता है कि फिश स्पा लेने के बाद जब महिला घर लौटी तो उसे तेज बुखार आ गया, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास गई. करीब दो साल तक इलाज कराने के बाद आखिरकार विक्टोरिया के दाहिने पैर का अंगूठा और दूसरी उंगलियों को कटवाना पड़ा. यह भी पढ़ें: आइस्क्रीम को जूठा कर उसे सुपरमार्केट के फ्रिजर में रखकर चलती बनी महिला, यह वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

पीड़ित महिला का कहना है कि जब वो थाइलैंड में थी तब उसने फिश पेडिक्योर करवाया था, लेकिन स्पा के मालिक ने लापरवाही बरती और पानी की सफाई पर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा उसे अपनी उंगलियों को कटवाकर भुगतना पड़ा. हालांकि लोग त्वचा से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए फिश पेडिक्योर का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसा करना विक्टोरिया की जिंदगी की एक बड़ी भूल साबित हुई.

गौरतलब है कि फिश पेडिक्योर कराने पर मछलियां पैरों के मृत कोशिकाओं को काटती हैं, ऐसे में अगर पानी प्रदूषित हुआ तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. अगर स्पा सेंटरों में पानी को नियमित तौर पर नहीं बदला जाता है तो इससे दूसरों को भी संक्रमण का खतरा होता है, इसलिए किसी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए फिश स्पा कराते समय उचित सावधानी जरूर बरतनी चाहिए.


संबंधित खबरें

SIN vs THA, Quadrangular T20I Series 2025 Live Streaming: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 में थाईलैंड से भिड़ेगी सिंगापुर क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 26 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

MAS vs THA, Quadrangular T20I Series 2025 Scorecard: मलेशिया ने थाईलैंड को 7 विकेट से हराया, सैयद अज़ीज़ और गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Plane Crash Video: थाईलैंड में प्लेन क्रैश, 6 पुलिस अधिकारियों की मौत, विमान हादसे का वीडियो आया सामने

\