महिला ने फन फैलाए किंग कोबरा को किया किस, फिर करने लगी डांस… Viral Video देख लोगों ने कर दी इच्छाधारी नागिन से तुलना

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना डरे फन फैलाए किंग कोबरा को किस करती है और फिर डांस करने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उसकी तुलना इच्छाधारी नागिन से कर रहे हैं.

महिला ने फन फैलाए किंग कोबरा को किया किस, फिर करने लगी डांस… Viral Video देख लोगों ने कर दी इच्छाधारी नागिन से तुलना
किंग कोबरा के साथ डांस करती महिला (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Viral Video: किंग कोबरा (King Cobra) को दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी है. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांप (Snake) जैसे जहरीले और खतरनाक जानवर से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो किंग कोबरा जैसे जहरीले जीवों के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं, जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना डरे फन फैलाए किंग कोबरा को किस करती है और फिर डांस करने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उसकी तुलना इच्छाधारी नागिन से कर रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर lucky_udaan4090 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक लाख से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो राजस्थान के नागौर का बता रहे हैं, जिस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- वन्यजीवों का सम्मान करें, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ये तो इच्छाधारी नागिन निकली. यह भी पढ़ें: Snake Rescued in Aarey Colony: मुंबई के आरे कॉलोनी में रॉयल पाम बिल्डिंग से रेस्क्यू किया गया सांप, देखें वीडियो

किंग कोबरा के साथ डांस करती महिला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा सांप फन फैलाए हुए नजर आ रहा है, जबकि एक महिला किंग कोबरा के फन को अपनी जीभ से चाटती है, फिर उसे किस करने के बाद वो डांस करने लगती है. महिला किंग कोबरा के पास लेटकर अजीब तरह से नाचती हुई नजर आ रही है, जिसे देखने के बाद लोग उसकी तुलना इच्छाधारी नागिन से कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Chinese Zoo Paints Donkey Like Zebra: कुत्तों को पांडा बनाकर दिखाने के बाद चीनी चिड़ियाघर ने गधे को ज़ेबरा जैसा रंगा, देखें वायरल वीडियो

MahaKumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए बिना टिकट यात्रा करती पकड़ी गईं महिलाएं, टिकट मांगा तो जवाब देकर महिला ने की DRM की बोलती बंद (देखें वीडियो)

Pigeons Stolen in Meerut: गजब के चोर है! मेरठ के लिसाड़ी गांव में 10 लाख रूपए से ज्यादा के 400 कबूतर ही चुरा लिए, मालिक परेशान, वीडियो आया सामने (Watch Video)

Andheri Railway Station: हाथों में बैग लेकर चलती एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था यात्री, पैर फिसलकर नीचे गिरा, आरपीएफ जवान ने बचाई जान, अंधेरी रेलवे स्टेशन की घटना (Watch Video)

\