Near Death During Sex: पार्टनर के साथ पैशनेट सेक्स कर रही थी महिला, अचानक सीने में हुआ जानलेवा दर्द, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
मेडिक्स ने खुलासा किया है कि एक महिला अपने पार्टनर के साथ पैशनेट सेक्स कर रही थी, तभी उसके सीने में अचानक से जानलेवा दर्द उठा और उसे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई.
Near Death During Sex: सेक्स (Sex) के दौरान ऑर्गेज्म (Orgasm) का आना चरम सुख माना जाता है, लेकिन एक महिला के लिए ऑर्गेज्म तक पहुंचने का अनुभव लगभग मौत का सामना करने जैसा साबित हुआ. दरअसल, मेडिक्स (Medics) ने खुलासा किया है कि एक महिला अपने पार्टनर के साथ पैशनेट सेक्स (Passionate Sex) कर रही थी, तभी उसके सीने में अचानक से जानलेवा दर्द (Deadly Pain in Chest) उठा और उसे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई. बताया जा रहा है जब महिला ऑर्गेज्म पर पहुंची तो उसके सीने में जानलेवा और चुभने वाला दर्द महसूस हुआ. आनन-फानन में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने बताया कि असल में उसकी हृद्य धमनी (Heart Artery) के लिए वह एक जानलेवा चोट थी.
द मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 45 वर्षीय महिला अपने पति के साथ पैशनेट होकर सेक्स कर रही थी और जैसे ही वो ऑर्गेज्म पर पहुंची, उसके सीने में तेज और चुभने वाला दर्द होने लगा. इसके साथ ही पॉपिंग की आवाज भी आई. अमेरिका के मिसिसिपी में स्थित एक स्थानीय अस्पताल में परीक्षण के बाद महिला का ब्लड प्रेशर 220/140mmHg पाया गया. यह भी पढ़ें: Sex in Public: पब्लिक प्लेस पर सेक्स का वीडियो फिर वायरल, Matchmaking Festival के दौरान मेन स्ट्रीट पर कपल का X-Rated एक्ट कैमरे में कैद
महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पाया कि उसकी (Aorta) महाधमनी यानी शरीर की सबसे बड़ी धमनी (Largest Artery) एक इंच से अधिक चौड़ी हो गई थी और उसमें रिसाव था. ऐसी स्थिति को महाधमनी इंट्राम्यूरल हेमेटोमा (Aortic Intramural Haematoma) कहा जाता है और इससे महाधमनी का पूरा आंसू आ सकता है. महाधमनी के पूर्ण आंसू से पीड़ित लगभग 40 प्रतिशत लोग तुरंत मारे जाते हैं. यह भी पढ़ें: XXX Sex Video: दर्शकों के सामने सरेआम सड़क पर कपल ने की बेशर्मी की हद पार, उनके सेक्स का एक्स-रेटेड वीडियो हुआ वायरल
डॉक्टरों की मानें तो महिला को ब्लडप्रेशर कम करने वाले ट्रीटमेंट की जरूरत थी और अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तीन दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई. मेडिकल जर्नल अमेरिकन जर्नल ऑफ केस रिपोर्ट्स में महिला की भयानक कहानी की सूचना मिली थी. महिला ने इलाज कर रही टीम को बताया कि वो करीब दो दशक से धूम्रपान कर रही थी, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि दवाइयों की मदद से महिला मौत मुंह से बाल-बाल बच गई और सर्जरी कराने तक की नौबत नहीं आई.