Snake on Bed: बिस्तर पर आराम फरमाते जहरीले सांप को देख हुई महिला की हालत खराब, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक महिला के होश उस वक्त उड़ गए जब वो अपने बेडरूम में पहुंची और अपने बेड पर खतरनाक ईस्टर्न ब्राउन सांप को आराम फरमाते देखा. डर के मारे महिला बेडरूम से भागी और उसने सांपों को रेस्क्यू करने वाली टीम को सूचना दी.
Snake on Bed: सांपों (Snakes) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं, क्योंकि दुनिया में पाई जाने वालों सांपों की विभिन्न प्रजातियों में कई प्रजातियां इतनी जहरीली होती है कि उनके काटने से पल भर में किसी की भी जान जा सकती है. हालांकि सांपों की तमाम प्रजातियों में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद किसी को भी मौत के आगोश में ले जा सकती है. ऐसे में जरा सोचिए अगर ऐसा ही खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) आपको आपके ही बिस्तर पर आराम फरमाता दिख जाए तो आपकी क्या हालत होगी. जी हां, एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसकी तस्वीरें वायरल (Viral Pics) हो रही हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक महिला के होश उस वक्त उड़ गए जब वो अपने बेडरूम में पहुंची और अपने बेड पर खतरनाक ईस्टर्न ब्राउन सांप को आराम फरमाते देखा. महिला अपने बिस्तर को सही करने जा रही थी, लेकिन तभी उसकी नजर बिस्तर पर आराम कर रहे करीब 6 फीट लंबे सांप पर पड़ी. डर के मारे महिला बेडरूम के दरवाजे को बंद कर वहां से भाग निकली और आनन-फानन में उसने रेस्क्यू टीम को फोन किया. यह भी पढ़ें: Viral Video: जहरीले सांप ने दिखाया अपना खतरनाक अंदाज, हवा में लटक कर किया कौए का शिकार
देखें तस्वीरें-
सीबीएस न्यूज के अनुसार, जैचेरीज स्नेक एंड रेप्टाइल रिलोकेशन के ओनर रिचर्ड्स ने बताया कि महिला द्वारा सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और देखा कि सांप आराम से बिस्तर पर लेटा हुआ है. उनकी टीम ने सांप को वहां से रेस्क्यू किया और उसे उचित स्थान पर भेज दिया गया. इस खतरनाक सांप की तस्वीरें उन्होंने फेसबुक पर शेयर की थी, जिसने लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर आकर्षित किया.