![Viral Video: जहरीले सांप ने दिखाया अपना खतरनाक अंदाज, हवा में लटक कर किया कौए का शिकार Viral Video: जहरीले सांप ने दिखाया अपना खतरनाक अंदाज, हवा में लटक कर किया कौए का शिकार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/snake-380x214.jpg)
Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wildlife) में दिलचस्पी रखने वाले लोग अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों और जीव-जंतुओं से जुड़े वीडियो की तलाश करते हैं. बेशक जंगली जीवों को करीब से देखना हर किसी के लिए इतना आसान नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े अनगिनत वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. खासकर, अगर बात करें सांपों (Snakes) की तो अधिकांश लोग इनसे खौफ खाते हैं, लेकिन उससे जुड़े वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में एक खतरनाक शिकारी सांप (Snake) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जहरीला सांप हवा में लटक कर खतरनाक अंदाज में कौए (Crow) का शिकार करता दिख रहा है. इस नजारे को देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memesworld1191 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वैसे तो इस वीडियो को जनवरी महीने में शेयर किया गया था, लेकिन अब भी यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शिकारी सांप का यह खौफनाक अंदाज लोगों के होश उड़ा रहा है. यह भी पढ़ें: Snake Attack Video: अपने अंडों के लिए विशाल अजगर ने जू केयर टेकर पर किया अटैक, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप हवा में लटका हुआ है और वो एक खतरनाक शिकारी की तरह कौए को अपना शिकार बना रहा है. बिजली के खंभे से लटके इस सांप ने कौए को दबोच रखा है, उसकी पकड़ इतनी मजबूत है कि कौआ खुद को छुड़ा भी नहीं पाता है. सांप धीरे-धीरे कौए को ऊपर खींचकर पूरी तरह से जकड़ लेता है.