ओडिशा के क्योंझर जिले में एक विवाहित महिला ने नींद में सो रहे अपने प्रेमी की धारदार हथियार से गुप्तांग काट दिए हैं. इस घटना के बाद से चारो तरफ सनसनी फैल चुकी है. जी हां खबरों के अनुसार युवक का विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध थे. यह जानकारी डिप्टी एसपी जेम्स टोप्पो ने दी. 25 वर्षीय पीड़ित राजेंद्र नायक के परिवार की शिकायत पर आरोपी 24 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पीड़ित का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने गुप्तांग काटने में इस्तेमाल हुए धारदार हथियार को बरामद कर लिया है. महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका अपने प्रेमी के साथ विवाद होने के उपरांत उसने गुस्से में आकर यह कार्य किया है.
हम आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्ति राजेंद्र नायक झारबेड़ा गांव का रहने वाला है. वह चेन्नई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह काफी समय से विवाहित महिला के साथ रिश्ते में था. वह अक्सर महिला के घर जाता था. नायक जब भी चेन्नई से लौटता था. वह कोंझर आने पर महिला के घर जाता था. बुधवार को वह फिर महिला के घर गया था. जहां दोनों के बीच बहस हो गई थी. यह भी पढ़ें- शर्मनाक!!! 20 साल के लड़के ने 100 साल की बुजुर्ग महिला का किया रेप
इस बीच राजेंद्र नायक ने कुछ ऐसी बात कह दी जिससे आरोपी महिला भड़क गई और गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, हम आपको बता दें कि घटना के वक्त पीड़ित व्यक्ति सो रहा था. पुलिस ने यह दावा महिला के बयान के आधार पर कही है. पहले हालत गंभीर होने पर नायक को हरिचंदनपुर अस्पताल ले जाया गया, फिर उसे क्योंझर जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराय गया. बाद में उसे कटक के एक अन्य अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर है.