इस साल फरवरी में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों (Pakistani Fighter Jets) को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई में एफ-16 (F-16) विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना (IAF) के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) बीजेपी में शामिल हो गए हैं? लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के दौरान ट्विटर (Twitter) यूजर्स एक और फेक न्यूज (Fake News) का शिकार हो गए हैं. बता दें कि अभिनंदन अभी भी भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. दरअसल, अभिनंदन के जैसे दिखने वाले एक शख्स की तस्वीर ने फेक न्यूज फैलाने वालों को सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह का झूठा अभियान चलाने का एक और मौका दे दिया ताकि चुनाव के वक्त वोटरों को प्रभावित किया जा सके.
विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर ट्विटर पर फैलाए जा रहे इस तरह के फेक न्यूज:
2019 मे वोट सोच समझकर डालना मुझे राजनितिक पार्टियों से कोई मतलब नहीं.
अगर मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो मैं राफेल लेकर पूरा पाकिस्तान घुमने जाऊंगा !!!......................😂😂😂😂 #Sher tweet @abhinandan pic.twitter.com/wvl3hDQk9g
— JYOTI SINGH (@JYOTIBHATI_4BJP) April 6, 2019
ये फ़ोटो ना फेक है और ना एडिट किया हुआ।।
विंग कमांडर अभिनंदन ने बीजेपी को वोट डालकर मोदी जी का अभिनंदन किया ❤🇮🇳❤ pic.twitter.com/oIJTJMgPUe
— चौकीदार राजू तिवारी (सलखुआँ) (@IAmRajuTiwari) April 13, 2019
विंग कमांडर अभिनंदन जी ने खुलेआम बीजेपी का समर्थन किया है और वोट भी डाला है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और इनका कहना है वर्तमान में मोदी जी से अच्छा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता दोस्तों पहुंचा दो जिहादियों और कांग्रेसियों तक तुम किसी जवान को जिंदा वापस ना ला सके pic.twitter.com/ZK2D2ig8j9
— #तानिया_शर्मा_(चौकीदार)#BBSS (@tanisharma77) April 13, 2019
ये फ़ोटो ना फेक है और ना एडिट किया हुआ।।
विंग कमांडर अभिनंदन ने बीजेपी को वोट डालकर मोदी जी का अभिनंदन किया ❤🇮🇳❤ pic.twitter.com/oIJTJMgPUe
— चौकीदार राजू तिवारी (सलखुआँ) (@IAmRajuTiwari) April 13, 2019
फेक न्यूज फैलाने वाले लोग व्हाट्सएप के अलावा अन्य दूसरे माध्यमों के जरिए भी इस तरह की झूठी खबरें फैला रहे हैं. इस बीच, अभिनंदन से जुड़ी यह फेक न्यूज सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी के पास पहुंची. ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) क्रिस्टोफर ने ट्विटर पर भारतीय वायुसेना के कम्युनिकेशन विंग से इस तरह के फेक न्यूज फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ ऐक्शन लेने को कहा. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के F-16 को ढेर करने वाले वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन श्रीनगर अपने स्क्वाड्रन लौटे
Dear @IAF_MCC received these 👇👇👇 on WhatsApp (sent to me for verifying the truth)
Will action be initiated against those spreading fake news?
Please don't allow politicisation of the Armed Forces.@Twitter@TwitterIndia may like to look into this pic.twitter.com/YAQVGAkYVE
— Gp Capt Christopher (Retd) (@bcchristopher) April 14, 2019
लेटेस्टली हिन्दी अपने सभी पाठकों से आग्रह करता है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही खबरों से सतर्क रहें. हालांकि, फेक न्यूज साल भर फैलाई जाती रहती हैं लेकिन चुनाव के दौरान सेना का राजनीतिकरण ज्यादा गंभीर मुद्दा है.