Sudhanshu Trivedi Viral Video: श्री कृष्ण की 16108 रानियां क्यों थी? सुधांशु त्रिवेदी के इस जवाब से विरोधियों की बोलती बंद

Shri Krishna Have 16108 Wives? Answer From Sudhanshu Trivedi:  लोगों के बीच इस बात को अक्सर आपने कहते सुना होगा कि श्री कृष्ण ने 16 हजार विवाह किए थे लेकिन  इसके पीछे की सच्चाई क्या है? बीजेपी प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी इसका जवाब दिया है.

एक डिबेट में किसी महिला ने मुझसे प्रश्न पूछा कि भगवान कृष्ण की एक हजार रानियां थी आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे ? इस पर मैने कहा- एक हजार नहीं बल्कि 16108 रानियां थी. इस महिला ने कहा एक हजार हो या 16108, ये आकड़े मायने नहीं रखते, आप ये बताइये कि इस सवाल पर आप का कहना है? फिर सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा- आपके प्रश्न का उत्तर इसी आकड़ें में ही छिपा हुआ है.

वेदों में सोलह हजार एक सौ आठ ऋचाएं की संख्या है. और सभी गोपियों के साथ एक साथ भगवान कृष्ण जब रास रचाते हैं इस मतलब किसी एक ऋचा को लेकर आप ध्यान लगाकर गहरे चेतना में उतरिए तो उसी आनंद की अनुभूति होगी जो किसी दूसरी ऋचा के साथ दूसरे व्यक्ति को हो रही होगी एक ही ब्रह्म सभी में उद्दभाषित हो रहा होगा और यह मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं सूरदास ने लिखा है- वेद रिचा है गोपिका, हरि संग कियो विहार II

यह मैंने इस लिए कहने का प्रयास किया कि हमारे स्वयं के तत्व में इतनी गहराई है कि कई बार हमसे उसकी व्याख्या नहीं हो पाती और इस कारण से हम भ्रमित हो जाते हैं, हम विचलित हो जाते हैं और हम दूसरी चीज़ों की तरफ मुड़ते हुए चले जाते हैं.