जब दो सांप बन बैठे एक-दूसरे के जानी दुश्मन, किंग कोबरा को बिल से निकाल कर जिंदा ही निगलने लगे नागराज (Watch Viral Video)
क्या आपने कभी दो सांपों को एक-दूसरे से दुश्मनी निभाते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर दो सांपों का बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप किंग कोबरा को उसके बिल से निकालकर, उसे जिंदा निगलने की कोशिश करता है.
Snake vs Snake Viral Video: वैसे तो सांपों (Snakes) के कई हैरान करने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं, जिसमें सांप (Snake) अन्य जानवरों का शिकार करते दिखते हैं तो वहीं कई बार वो खुद भी अन्य जानवरों के शिकार बन जाते हैं. हालांकि ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, जहां एक सांप दूसरे सांप का जानी दुश्मन बन जाता है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या आपने कभी दो सांपों को एक-दूसरे से दुश्मनी निभाते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर दो सांपों का बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप (Giant Snake) किंग कोबरा (King Cobra) को उसके बिल से निकालकर, उसे जिंदा निगलने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को snake._.world नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. विशालकाय सांप द्वारा किंग कोबरा को जिंदा निगलते देख लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: झपट्टा मारकर पक्षी ने किया सांप का शिकार, जान बचाने के लिए तड़पते दिखे नागराज
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप शिकार की तलाश में जंगल में भटक रहा है, तभी उसकी नजर एक बिल पर पड़ती है, सांप बिल के अंदर घुसता है और कई फीट की गहराई से किंग कोबरा को खींचकर बाहर लाता है. किंग कोबरा को दबोच कर दूसरा सांप उसे गोल-गोल घूमाने लगता है, जिससे कोबरा पूरी तरह से उसके काबू में आ जाता है, फिर मौके का फायदा उठाकर सांप किंग कोबरा को जिंदा निगलने लगता है. यकीनन इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.