Viral Video: जब पानी के भीतर ही भिड़ गए दो दरियाई घोड़े, हिप्पो की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो वायरल

क्या आपने कभी दो दरियाई घोड़ों को आपस में भिड़ते देखा है, नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर दो दरियाई घोड़े की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हिप्पो पानी के भीतर पहले तो बड़े ही शांति भाव में नजर आते हैं, फिर देखते ही देखते दोनों उग्र हो जाते हैं और एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं.

दो दरियाई घोड़े की लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Hippopotamus Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो जंगली जानवरों (Wild Animals) के अनगिनत वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन अधिकांश वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) जानवरों (Animals) को करीब से देखने के लिए चिड़ियाघरों (Zoo) में जाते हैं. चिड़ियाघरों में आपने हिप्पोपोटामस यानी दरियाई घोड़े को तो देखा ही होगा. हाथी और गैंडे की तरह दरियाई घोड़े (Hippo) को भी विशालकाय जानवर माना जाता है, जो पानी के भीतर और बाहर रह सकते हैं. हिप्पो अपने इलाके में किसी अन्य जानवर को देखते ही उन पर हमला कर देते हैं, क्योंकि इन्हें अपने इलाके में अन्य जानवरों का होना रास नहीं आता है, लेकिन क्या आपने कभी दो दरियाई घोड़ों को आपस में भिड़ते देखा है, नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर दो दरियाई घोड़े की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

हैरान करने वाले इस वीडियो को zookeeperguy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लाइक्स और हजारों व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान नजर आ रहे हैं कि आखिर कैसे दो दरियाई घोड़े एक-दूसरे से पानी के भीतर लड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें: पानी के भीतर स्विमिंग करते हिप्पो का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोगों को पसंद आया उसका बेफिक्र अंदाज (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हिप्पो पानी के भीतर पहले तो बड़े ही शांत भाव में नजर आते हैं, फिर देखते ही देखते दोनों उग्र हो जाते हैं और एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं. हिप्पो अपना मुंह खोलकर एक-दूसरे को दबोचने की कोशिश करता है. इस दौरान एक हिप्पो तैरकर थोड़ा दूर चला जाता है, लेकिन दूसरा उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच जाता है और फिर उनके बीच लड़ाई जारी रहती है. दोनों की लड़ाई का हैरान करने वाला यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Share Now

\