Viral Pics: जब साड़ी पहनकर और बिंदी लगाकर कोलकाता का यह शख्स निकला सड़क पर, देखते ही रह गए लोग

सोशल मीडिया पर कोलकाता के एक शख्स की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो साड़ी पहनकर और माथे पर बिंदी लगाकर सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. कोलकाता के इस शख्स का नाम पुष्पक सेन बताया जाता है, जो इस साल की शुरुआत में साड़ी और बिंदी में अपने फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आए थे.

साड़ी पहनकर सड़क पर निकला शख्स (Photo Credits: Facebook)

Viral Pics: आमतौर पर साड़ी को महिलाओं के परिधान के तौर पर देखा जाता है, जिसे सिर्फ महिलाएं ही पहनती हैं. मॉर्डनाइजेशन के इस दौर में फैशन के नाम पर क्या कुछ देखने को मिल जाए, यह कहना काफी मुश्किल है. एक ऐसा ही जबरदस्त उदाहरण देखने को हाल ही में मिला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर कोलकाता के एक शख्स (Kolkata Man) की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो साड़ी (Saree) पहनकर और माथे पर बिंदी (Bindi) लगाकर सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. कोलकाता के इस शख्स का नाम पुष्पक सेन (Pushpak Sen) बताया जाता है, जो इस साल की शुरुआत में साड़ी और बिंदी में अपने फोटोशूट (Photoshoot) को लेकर सुर्खियों में आए थे.

फ्लोरेंस, इटली में फैशन मार्केटिंग और कम्युनिकेशन के छात्र पुष्पक सेन एक बार फिर से इटली (Italy) के मिलान (Milan) की सड़कों पर अपने फोटोशूट के साथ एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. माथे पर बिंदी, बदन पर साड़ी और उस पर कोट पहनकर उन्होंने अपना एक अलग स्टाइल दिखाया है. उन्होंने खुद अपनी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- एक आदमी का साड़ी में होना मुझे कभी आगे नहीं ले जाएगा, लेकिन देखिए प्रमुख फैशन राजधानियों की सड़क पर आखिर कौन चल रहा है? यह भी पढ़ें: Video: बिना मास्क पहने व्यक्ति को रेस्टोरेंट ने दिखाया बाहर का रास्ता, गुस्से में शख्स ने किया कुछ ऐसा...देखें वीडियो

देखें  तस्वीरें-

फेसबुक पर शेयर की गई इन तस्वीरों में पुष्पक एक लाली साड़ी में दिखाई दे रहे हैं और अपने आउटफिट की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उन्होंने उस पर कोट कैरी किया है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने माथे पर लाल बिंदी लगाई है. ये तस्वीरें तेजी से न सिर्फ वायरल हो रही हैं, बल्कि लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि सेन इस अवतार में तेजस्वी लग रहे थें, तो वहीं कई लोगों ने उन्हें इस पहनावे के लिए बधाई दी है.

Share Now

\