जब बीच सड़क पर बैठकर बाघ ने रोका भालू का रास्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा... Viral Video देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

भालू का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ बीच सड़क पर बैठकर भालू का रास्ता रोकने की कोशिश करता है, जिसे देखकर भालू को गुस्सा आ जाता है और वो कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

भालू के रास्ते में आया बाघ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: भालू (Bear) वैसे तो अपनी धुन में रहना पसंद करते हैं और उन्हें शांत स्वभाव का जानवर माना जाता है, लेकिन अगर कोई उन्हें उकसाने की कोशिश करे तो फिर ये काफी उग्र भी हो जाते हैं. वैसे तो भालू जानबूझकर किसी जानवर से पंगा नहीं लेते हैं, लेकिन अगर कोई उनके रास्ते में जबरन आ जाए तो फिर ये उसे अच्छे से सबक सिखाना भी जानते हैं. इसी कड़ी में भालू का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बाघ (Tiger) बीच सड़क पर बैठकर भालू का रास्ता रोकने की कोशिश करता है, जिसे देखकर भालू को गुस्सा आ जाता है और वो कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

बाघ और भालू के इस हैरान करने वाले वीडियो को आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- थोड़ा अलग तरह का अभिवादन. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 31.6K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है कि बाघ भालू के पहली चाल चलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन भालू बाघ का सामना किए बिना दूर चला गया. समझदार चाल. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- कालू को बोलो राजा है सामने. यह भी पढ़ें: भालू के सामने जमकर कसरत कर रहे थे दो लोग, तभी जानवर को आया गुस्सा और उसने किया कुछ ऐसा (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू के रास्ते में आकर बाघ शिकार करने के मूड में बैठ जाता है. रास्ते में बाघ को बैठा देख भालू उसे अपनी तरफ से डराने की कोशिश करता है, लेकिन बाघ अपनी जगह से टस से मस नहीं होता है. भालू की कोशिशों के बावजूद बाघ वहीं डटा रहता है और वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे कि भालू ही अपना रास्ता बदल लेता है.

Share Now

\