Man Bites Snake: रेलकर्मी को जहरीले सांप ने डसा तो पलटवार करते हुए शख्स ने नागराज को काटा, हुआ ये अंजाम

एक हैरान करने वाला मामला नवादा के रजौली से सामने आया है, जहां एक रेलवे कर्मचारी जहरीले सांप द्वारा डसे जाने के बाद पलटवार करते हुए सांप को काट लिया, जिसके चलते सांप की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Man Bites Snake: रिहायशी इलाकों में सांपों के दाखिल होने और उनके द्वारा लोगों को काटे जाने की कई खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. जहरीले सांपों (Snakes) द्वारा काटे जाने की वजह से मौत की खबरें भी सामने आती हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम ही सुनने को मिला है कि सांप के काटने के बाद किसी शख्स ने पलटवार करते हुए सांप को काट लिया हो. इस बीच एक हैरान करने वाला मामला नवादा (Nawada) के रजौली (Rajauli) से सामने आया है, जहां एक रेलवे कर्मचारी जहरीले सांप (Venomous Snake) द्वारा डसे जाने के बाद पलटवार करते हुए सांप को काट लिया, जिसके चलते सांप की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रजौली के घने जंगल में रेलवे ट्रैक बिछाने वाली टीम में शामिल 35 वर्षीय संतोष लोहार (Santosh Lohar) को मंगलवार की रात सोने के लिए जाते समय सांप ने काट लिया, जिसके बाद शख्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांप को काट लिया.

रिपोर्ट्स की मानें तो सांप द्वारा डसे जाने के बाद तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए शख्स ने सांप को पकड़ लिया और जवाबी कार्रवाई में उसे दो बार काट लिया. उसका मानना था कि स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, ऐसा करने से जहर का प्रभाव उलट जाएगा. चमत्कारिक ढंग से शख्स बच गया, लेकिन सांप की मौत हो गई. इस घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे रजौली अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने त्वरित उसका इलाज किया. यह भी पढ़ें: Python Swallowed Woman: दवा लेने गई महिला को निगल गया अजगर, पेट काटने पर मिली पूरी बॉडी

शख्स ने सांप को काटा, नागराज की मौत

इलाज करने वाले डॉक्टर ने पुष्टि की कि शख्स पर इलाज का अच्छा असर हुआ और अगली सुबह उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस घटना ने इस क्षेत्र में सर्पदंश के संबंध में प्रचलित लोककथाओं को रेखांकित किया, जो उस विश्वास प्रणाली को दर्शाती है, जहां सांप को काटने पर जहर का घातक प्रभाव वापस सांप में ही स्थानांतरित हो जाता है. शख्स की त्वरित सोच और इस विश्वास के पालन ने शायद उसकी जान बचा ली, लेकिन डसने वाले सांप की मौत हो गई.

Share Now

\