Viral Video: स्कूटी चलाते समय फोन पर बात करने का ये कैसा जुगाड़? महिला के कारनामे को देख उड़ जाएंगे आपके होश
स्कूटी चलाते समय बात करने का जुगाड़ (Photo Credits: X)

Jugaad Viral Video: मोबाइल फोन (Mobile Phone) आज के इस दौर में अधिकांश लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. चाहे बच्चे हो या बड़े, हर किसी के पास मोबाइल फोन नजर आ ही जाता है. यहां तक कि लोग देर रात तक अपने फोन पर व्यस्त रहते हैं और सुबह उठने के बाद भी सबसे पहले अपने फोन को देखते हैं. इतना ही नहीं कई लोग किसी भी जगह पर बात करने लगते हैं, भले ही वो गाड़ी क्यों न चला रहे हों. जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला स्कूटी (Scooty) चलाते समय फोन पर बात करने के लिए ऐसा जुगाड़ (Jugaad) लगाती है, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @3rdEyeDude नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग करने का बिल्कुल हास्यास्पद तरीका, कैमरे में कैद हुआ. मुझे हैरानी हो रही है कि महिला ने ऐसा करने के बारे में कैसे सोचा, जबकि शहर में हर जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात है और कई स्थानों पर एआई कैमरे लगाए गए हैं. अब इसे जुगाड़ कहें या कुछ और, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी गलत है. इसके साथ ही शख्स ने आगे कहा कि यह 26 मार्च को शाम 5 बजे बेंगलुरु के एनटीआई मैदान के सामने विद्यारण्यपुरा के पास हुआ. यह भी पढ़ें: Viral Video: कपड़े प्रेस करने के लिए महिला का देसी जुगाड़ देखकर, लोगों के उड़े होश

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर स्कूटी चला रही है, स्कूटी चलाते समय वो फोन पर बात कर सके, इसके लिए उसने जबरदस्त जुगाड़ भी लगाया है. आप देख सकते हैं कि महिला ने अपने मोबाइल फोन को कान पर कपड़े से लपेट रखा है और वो वाहन चलाते समय फोन पर बात करती हुई भी नजर आ रही है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 25.7k व्यूज मिल चुके हैं.