Chandrapur: पुल के ऊपर से बह रहा था पानी, लोगों ने किया मना, फिर भी निकाली गाडी, नाले में बह गई कार, चंद्रपुर की घटना-Video

महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर नदी,नाले उफान पर है. नालों के ऊपर से पानी बह रहा है. ऐसे में चंद्रपुर में एक घटना सामने आई है. जिसमें चंद्रपुर जिले के महाकाली कॉलरी परिसर में उफनते नाले में कार बह गई.

Credit -Photo credit: Pixabay

Chandrapur: महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर नदी,नाले उफान पर है. नालों के ऊपर से पानी बह रहा है. ऐसे में चंद्रपुर में एक घटना सामने आई है. जिसमें चंद्रपुर जिले के महाकाली कॉलरी परिसर में उफनते नाले में कार बह गई. बताया जा रहा है की महाकाली कॉलरी से शहर को जोडनेवाले पुल पर पानी ऊपर से बह रहा था और कार चालक ने फिर भी कार पुल पर डाल दी.

मौजूद लोगों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक खतरा देखते हुए नीचे उतर गया था, इसके बाद दुसरे ने कार पुल पर डाल दी और पानी के बहाव में कार बहने लग गई, इसके बाद कार चालक ने नीचे उतरकर पेड़ की सहायता से लटककर अपनी जान बचाई. ये भी पढ़े :Yavatmal Video: नाला पार कर रहा किसान बैलगाड़ी और बैल समेत पानी में बहा, यवतमाल जिले की घटना

देखें वीडियो :

आप देख सकते है की धीरे-धीरे कार पानी के बहाव में बह रही है और इसके बाद कार पुल से पानी में नीचे गिर जाती है और नाले में बहने लगती है. कार तो बह गई, लेकिन समय रहते कार में सवार दोनों के नीचे उतरने से उनकी जान बच गई.

 

Share Now

\