Racial Attack on Indian, नई दिल्ली: पोलैंड (Poland) में एक कोकेशियान आदमी के एक भारतीय को गाली देने के वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उसने भारतीय को "परजीवी आक्रमणकारी" कहा. पोलैंड की राजधानी वॉरसा में एक भारतीय के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार (Racial Abuse) किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो को वारसॉ में एट्रियम रेडुटा शॉपिंग सेंटर के बाहर शूट किया गया है. UK Racial Attack: लंदन में नस्लीय हमले में बर्बरता से खिंचकर उखाड़े गए थे महिला के बाल, पुलिस दोषी की तलाश में जुटी
दुर्व्यवहार करने वाला एक अमेरिकी (American tourist) है, जो खुद को श्वेत बता रहा और यूरोप की देशों को भारतीय लोगों पर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए घर वापस जाने का दबाव बना रहा है.
अमेरिकी शख्स ने कहा, 'मैं अमेरिका से हूं. आप यहां पोलैंड में क्यों हैं? आप अपने देश क्यों नहीं जाते. मैं यूरोपियन हूं लेकिन आप नहीं हैं. आप क्यों यूरोपियन देश को बर्बाद कर रहे हैं. आप आक्रमणकारी हैं. आक्रमणकारी घर जाओ, पोलैंड पोलिश लोगों के लिए. आप पोलिश नहीं है. हमारे देश में आक्रमण करना बंद करो. ये यूरोप है.'
He's from America but is in Poland because he's a white man which makes him think he has the right to police immigrants in "his homeland"
Repulsive behavior, hopefully, he is recognized pic.twitter.com/MqAG5J5s6g
— 🥀_Imposter_🕸️ (@Imposter_Edits) September 1, 2022
'Indian parasite invader': American tourist racially abuses man from India in #Poland pic.twitter.com/nhvVquAc46
— Hindustan Times (@htTweets) September 3, 2022
शख्स भारतीय पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए कहा कि यूरोप उसकी मातृभूमि है. उसने आगे कहा, 'तुम गोरे लोगों की भूमि पर क्यों आ रहे हो?' आप हमारी जाति का संहार कर रहे हैं.