Viral Video: महिला ने सुपरमार्केट में सबके सामने अंडरवियर निकालकर मास्क की तरह पहना, देखें वीडियो

कहने की जरूरत नहीं है कि फेस मास्क अब कोरोनोवायरस के मद्देनजर हमारे दैनिक जीवन के साथ-साथ फैशन एक्सेसरी का भी अनिवार्य हिस्सा बन गए हैं. हालांकि कभी कभी हम मास्क लगाना भूल जाते हैं और अक्सर परेशानी में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है

महिला ने पांति निकालकर मास्क की तरह पहना, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

कहने की जरूरत नहीं है कि फेस मास्क अब कोरोनोवायरस (coronavirus) के मद्देनजर हमारे दैनिक जीवन के साथ-साथ फैशन एक्सेसरी का भी अनिवार्य हिस्सा बन गए हैं. हालांकि कभी कभी हम मास्क लगाना भूल जाते हैं और अक्सर परेशानी में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दक्षिण अफ्रीका की एक महिला ने पिक एंड पे (Pick n Pay) सुपरमार्केट से बाहर निकाले जाने से बचने के लिए अपनी पैंटी का इस्तेमाल मास्क के रूप में किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में  आप देख सकते है कि महिला बिना मास्क के सुपर मार्केट में दिखाई देती है, इस दौरान सुपर मार्केट का गार्ड महिला को मास्क न पहनने के लिए टोकता है और बाहर चले जाने को कहता है. इस दौरान महिला ने अपनी पैंटी निकाली और उसे मास्क की तरह पहन लिया. महिला की इस हरकत को देखने के बाद वहां मौजूद शॉपिंग करने वालों ने बहुत ही घृणित रिएक्शन दिया.

यह पूरी घटना स्टोर में मौजूद कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में सेक्योरिटी गार्ड महिला से कहता है कि वह मास्क लगाए या शॉप से बाहर चली जाए. जिसके बाद महिला नीचे की ओर झुकती है और अपनी पैंटी निकालकर पहन लेती है. महिला की इस हरकत से सभी हैरान हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: Wierd Mask Choices: ब्रिटेन की महिला मास्क कैरी करना भूली, पहन लिया सेनेटरी पैड

देखें वीडियो:

देखें प्रतिक्रियाएं:

mom wearing underwear on her face:

कोई मुंह पर अंडरवियर कैसे पहन सकता है?

बिना मास्क के स्टोर में कैसे पहुंची?

disgusting:

ओह नो!

जानबुझकर किया?

ट्विटर पर वायरल इस वीडियो को 2 लाख 43 हजार से भी ज्यादा व्यूज, साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने बहुत ही घृणित प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोगों ने महिला द्वारा मास्क न पहनने पर उसकी जमकर आलोचना की है. इस बारे में एक यूजर ने लिखा,' "मैं खुश नहीं हूं. मैं वास्तव में उन चीजों के लिए शॉप कर्मचारियों का अनादर नहीं कर सकता क्योंकि ये चीजें उनके नियंत्रण से बाहर हैं. महिला को पता होना चाहिए की मास्क पहनना रुल है और महिला को मास्क न पहनने और सार्वजनिक अभद्रता के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Share Now

\