Desi Jugaad Viral Video: विदेश में जाकर महिला ने लगाया गजब का जुगाड़, इंडक्शन पर देसी स्टाइल से बनाई रोटियां
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक देसी महिला विदेश में जाकर देसी स्टाइल में रोटी बनाने का अनोखा जुगाड़ निकाल लेती है, जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
Desi Jugaad Viral Video: जुगाड़ (Jugaad) के मामले में हम हिंदुस्तानियों का कोई जवाब नहीं है, ये चाहे अपने देश में रहें या फिर विदेश में, उनके पास हर समस्या का कोई न कोई देसी समाधान निकल ही जाता है. जुगाड़ तकनीक की मदद से कई हिंदुस्तानी मुश्किल से लगने वाले किसी भी काम को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे देते हैं. कई बार जुगाड़ देखकर लोगों की क्रिएटिविटी पर हैरानी भी होती है कि आखिर ये इतना दिमाग कैसे लगा लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक देसी महिला (Desi Woman) विदेश में जाकर देसी स्टाइल में रोटी (Roti) बनाने का अनोखा जुगाड़ निकाल लेती है, जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rai_shilpy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये तो गजब कर दिया आपने, वहीं दूसरे ने लिखा है- आपका ये जुगाड़ वाकई बड़ा जबरदस्त है, मैं आज ही इसे ट्राई करता हूं. यह भी पढ़ें: प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर शख्स ने बनाई कॉफी, Viral Video देख लोग बोले- ये कमाल का जुगाड़ है
विदेश में रोटी सेंकने का देसी जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इलेक्ट्रिक कुकटॉप पर तवा रखा हुआ है और उस पर रोटियां सेंकी जा रही हैं. महिला रोटियों को देसी स्टाइल में सेंकने के लिए कुकटॉप पर जाली रखती है और उस पर रोटी डालती है, जिससे रोटी अच्छे से फूल जाती है. इस रोटी को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि इसे आग पर ही सेंका गया हो.