Viral Video: महिला ने अपनी गलती का ठिकरा किसी और पर फोड़ा, स्कूटी से गिरने के बाद जबरन बाइक सवार से करने लगी झगड़ा
अपनी गलती पर बाइक सवार से झगड़ती महिला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सड़क पर अक्सर सावधानी से गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करने की अपील लोगों से की जाती है, बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं और हादसों (Accidents) के शिकार हो जाते हैं. सड़क पर कभी किसी और की गलती से कोई हादसे का शिकार हो जाता है तो कभी खुद की गलती भी दूसरों के सिर मढ़ने से लोग पीछे नहीं हटते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स के साथ स्कूटी (Scooty) पर जा रही महिला अचानक रास्ते पर गिर पड़ती है. महिला के साथ स्कूटी चला रहा शख्स भी गिर जाता है, लेकिन महिला अपनी गलती का ठिकरा पीछे से आ रहे बाइक सवार पर फोड़ देती है और उससे झगड़ा करने लगती है.

हालांकि बाइक सवार लड़के के हेलमेट पर कैमरा लगा होता है, जिससे यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाती है. इस वीडियो को कुमार सागर नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वाह क्या सीन है दीदी, इसलिए पुरुष आयोग जरूरी है. इस वीडियो को अब तक 1.1M व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: ई-रिक्शा से गिरे बच्चे का हुआ मौत से सामना, खुद को जोखिम में डालकर ट्रैफिक पुलिस ने बचाई मासूम की जान (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी से गिरने के बाद महिला उठकर खड़ी होती है और पीछे से आ रहे बाइक सवार से लड़ने लगती है. महिला उस पर आरोप लगाते हुए कहती है कि देखकर नहीं चला सकता है? इस पर लड़का कहता है कि दीदी हम तो पीछे थे, फिर भी महिला यही कहती है कि तुमने नहीं मारी तो कैसे गिर गए हम? इस पर लड़का कहता है यकीन नहीं है तो वीडियो देख लीजिए. बहरहाल, अगर लड़के ने अगर अपने हेलमेट में एक्शन कैमरा गो प्रो नहीं लगाया होता तो महिला तो उसे ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा देती.