एक कहावत है जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, अक्ल बड़ी या भैस? और सभी यही जवाब देते की अक्ल ही बड़ी है. लेकिन इस भैस ने ये गलत साबित कर दिया है. इन्टरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक भैस की स्मार्टनेस देखकर सब हैरान हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में एक भैंस, जो उसके मालिक की तुलना में होशियार दिखाई दे रही है, भैस अपने बुद्धिमता से सभी को हैरान कर दिया है.
प्रफुल्लित करने वाला वीडियो आईपीएस अधिकारी पंकज जैन ने ट्विटर पर शेयर किया है, वीडियो क्लिप में भैंस भी अपने स्मार्ट मूव से सबको आश्चर्यचकित करती नजर आ रही है. अपनी स्मार्टनेस से भैस ने अपने गले में बंधी चेन को निकाल लिया. भैंस ने अपने गले में पड़ी लोहे की चेन को अपने मुंह में पकड़ लिया और बड़ी आसानी से लकड़ी से निकाल लिया. यह भी पढ़ें: Lion Checked Into a Hotel: जूनागढ़ के एक होटल में घुसता हुआ दिखाई दिया शेर, देखें भयानक वीडियो
देखें वीडियो:
For all those , who say - अक्ल बड़ी या भैंस
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 10, 2021
इस भैस ने बादाम खाएं हैं:
For all those , who say - अक्ल बड़ी या भैंस
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 10, 2021
फीलिंग जेलस:
For all those , who say - अक्ल बड़ी या भैंस
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 10, 2021
शॉक:
For all those , who say - अक्ल बड़ी या भैंस
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 10, 2021
आंखें खुल गई:
For all those , who say - अक्ल बड़ी या भैंस
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 10, 2021
कई लोगों ने इस मजेदार वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है एक यूजर ने हिंदी में लिखा है, "लगता है इस भैंस न काजू बादाम खाया है, इसलिए दिमाग तेज है. इस वीडियो को 10 फरवरी को शेयर किया गया था, तब से इसे 47 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं..