Viral Video: आपने अब तक पुरुषों को ही नाई की दूकान पर दाढ़ी और बाल बनवाते देखा होगा, लेकिन आपने शायद ही किसी बंदर को सेव करवाते देखा होगा. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर बड़ी ही गंभीरता से कुर्सी पर बैठकर अपनी दाढ़ी के बाल कटवाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर नाई से मिलने जाता है. वीडियो को IPS अधिकारी रूपिन शर्मा (Rupin Sharma) ने ट्विटर पर साझा किया, जिन्होंने कहा कि अब बंदर 'ब्यूटी पार्लर' जाने के बाद 'स्मार्ट' दिखेगा. वीडियो को 1 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: बेजुबान बंदर ने बुजुर्ग की मदद कर पेश की इंसानियत की अनोखी मिसाल, दिल जीत रहा है यह Viral Video
वीडियो में एक बंदर को नाई की कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है, बंदर को कॉलर के नीचे एक चादर में लपेटा गया है. नाई फिर बंदर के चेहरे के बालों में कंघी करता है और उसे इलेक्ट्रिक ट्रिमर से ट्रिम करता है. बंदर को धैर्यपूर्वक दाढ़ी बनाते और यहां तक कि नाई की आज्ञा का पालन करते हुए देखा जा सकता है.
देखें वीडियो:
अब लग रहे SMART☺️☺️☺️👌👌👌
BEAUTY_PARLOUR☺️☺️😊@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @NaveedIRS @arunbothra @TheJohnAbraham pic.twitter.com/lCiy0tmqN0
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 29, 2021
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा बंदर काफी स्मार्ट लग रहा है और इंसानों और उनकी भाषा को समझता है. बंदर को पता है कि दाढ़ी बनाकर बाल कटवाकर अच्छा दिखेगा, इसलिए तो वह बड़ी शान्ति से बैठा है. नहीं तो बंदर इंसानों को अपने पास भटकने नहीं देता है. बंदर का यह वीडियो वायरल हो गया है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यह वीडियो देख लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.