Viral Video: आइसक्रीम खत्म करने की जद्दोजहद में खाते हुए सो गई छोटी बच्ची, क्यूट वीडियो वायरल

मुस्कुराने की वजह चाहिए? फिर छोटे बच्चों के सभी प्यारे और मासूम होने के वीडियो देखना निश्चित रूप से आपको प्रसन्न करेगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है, जिसमें एक छोटी लड़की आइसक्रीम खाते हुए सो जाती है. हालांकि, अपनी आंखें भी नहीं खोल पाने के बावजूद, वह आइसक्रीम खत्म करने पर अड़ी रहती है...

आइसक्रीम खाते हुए सो गई बच्ची

मुस्कुराने की वजह चाहिए? फिर छोटे बच्चों के सभी प्यारे और मासूम होने के वीडियो देखना निश्चित रूप से आपको प्रसन्न करेगा. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है, जिसमें एक छोटी लड़की आइसक्रीम खाते हुए सो जाती है. हालांकि, अपनी आंखें भी नहीं खोल पाने के बावजूद, वह आइसक्रीम खत्म करने पर अड़ी रहती है. वीडियो में कार में बैठी प्यारी लड़की सीट बेल्ट लगाए हुए दिखाई दे रही है. वह हाथ में आइसक्रीम पकड़े हुए है, और जागते रहने में सक्षम न होते हुए भी उसे चाटती रहती है. वह इतनी नींद में है कि उसकी आंखें बंद हैं, फिर भी उसकी जीभ बाहर है और वह बार-बार आइसक्रीम ढूंढती नजर आ रही है. यह भी पढ़ें: गहरी नींद में खाना खाते इस नन्हे बच्चे की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल, मजेदार वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

स्टोरीफुल वायरल नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने वीडियो साझा किया और लिखा, "स्कूल के उस पहले सप्ताह के बाद, बहुत सारे बच्चे Baylee की तरह हो सकते हैं, यहाँ वह बस अपनी आइसक्रीम खत्म करना चाहती है. लेकिन अपनी आँखें बंद होने से नहीं रोक पाई.!"

देखें वीडियो:

वीडियो पुराना है लेकिन ट्विटर पर फिर से सामने आ गया है, और लोग उसकी मासूमियत पर मुस्कुरा रहे हैं. वीडियो लोगों को पुरानी यादों में बिखेर भी रहा है और उन्हें उनके बचपन के दिनों की याद भी दिला रहा है. वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची बड़ी ही क्यूट है. अक्सर बच्चे इतने थक जाते हैं कि खाना खिलाने के दौरान ही वे सो जाते है. इस बच्ची के साथ भी कुछ ऐसा ही है.

Share Now

\