Viral Video: मिट्टी के पहाड़ पर चढ़कर धुल उड़ाते बेबी एलीफैंट का क्लिप वायरल, क्यूट वीडियो देख बन जाएगा दिन
बेबी एलीफैंट (Photo: Instagram)

चाहे सोना हो, नहाना हो, खाना हो या खेलना हो, हाथियों के बच्चे को देखना असीमित मनोरंजन के समान है. खासकर जब वे अपने 'छोटे' पैरों के साथ खेल रहे हों, तो उनकी क्यूटनेस आपके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान ला सकती है. ऐसा ही एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दो हाथियों के बच्चे मिट्टी के पहाड़ पर खेलते नजर आ रहे हैं. क्लिप को सेव एलीफेंट फाउंडेशन के संस्थापक लेक चैलर्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. यह उत्तरी थाईलैंड में चियांग माई के पास, सुंदर माई ताएंग घाटी (Mae Taeng valley) में हाथियों के लिए एक अभयारण्य में रिकॉर्ड किया गया था. यह भी पढ़ें: बंदर ने की चोरी! बैग से सामान चुराने के बाद शख्स को चकमा देकर फरार हुआ जानवर, देखें Viral Video

वीडियो में, पाई माई और चाबा नाम के दो हाथियों को मिट्टी के पहाड़ पर चढ़ते और एक-दूसरे पर गंदगी फेंकते देखा जा सकता है. फिर दोनों बछड़े अपने पैरों को गंदगी में लुढ़कने का मज़ा लेते हुए पहाड़ से सावधानी से नीचे खिसकते हैं. दो छोटे दोस्त फिर कुछ और खेलने के लिए जाते हैं. वीडियो को 2.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 1 लाख 90 हजार से भी अधिक लाइक्स मिले हैं.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lek Chailert (@lek_chailert)

“पी माई और चाबा उतने ही खुश हैं जितने बच्चों को होना चाहिए. उन्हें अपने एक्सप्रेशन पर पूरा भरोसा है. वे जहां चाहें वहां खेल सकते हैं. यह वही है जो सभी हाथी के बच्चे को चाहिए. हम उन्हें खुश और आज़ादी के साथ बढ़ते हुए देखकर बहुत खुश हैं, ”पोस्ट के कैप्शन में लिखा है. वीडियो में दिखाई दे रहे बेबी एलीफैंट बहुत ही क्यूट लग रहे हैं और फ्रीडम के अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं.