Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई मजेदार और मनमोहक वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर कभी हैरान होती है तो कभी दिल खुश हो जाता है. इन वीडियोज में कुछ लोग अपनी दरियादिली और इंसानियत से लोगों का दिल जीत लेते हैं. कई लोग व्यस्तता के बावजूद किसी न किसी की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाहर की तरफ बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े गिर रहे थे और बाहर एक चिड़िया (Bird) भी दिखाई दे रही है. ऐसी स्थिति में एक दुकानदार अपनी दुकान के गेट को खोलकर चिड़िया को अंदर बुला लेता है. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये बहुत ही महान इंसान है, जबकि दूसरे ने लिखा है- इससे सुंदर वीडियो मैंने कभी नहीं देखा है. यह भी पढ़ें: पक्षी पर चढ़ा डांस का फीवर! इंसानों के बीच झूम-झूम कर लगा नाचने, Viral Video देख दिल हार जाएंगे आप
शख्स ने नन्ही चिड़िया की मदद की
Little bird asks for and receives shelter from a hailstorm… pic.twitter.com/nUfGEM195R
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 27, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर की तरफ ओस गिर रही है. इस दौरान बर्फ के छोटे-छोटे गोले गिर रहे हैं, जिससे किसी भी हालत खराब हो सकती थी. ऐसे में शख्स की नजर बाहर खड़ी एक चिड़िया पर पड़ती है तो वो दुकान का गेट खोल देता है और चिड़िया को अंदर बुला लेता है, ताकि वो सुरक्षित रह सके.