Viral Video: खतरनाक किंग कोबरा से हुई छोटे बच्चे की दोस्ती, नागराज के साथ खिलौने की तरह खेलता दिखा मासूम

क्या आपने किसी छोटे से बच्चे को सांप के साथ खेलते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा खतरनाक किंग कोबरा सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है.

Viral Video: खतरनाक किंग कोबरा से हुई छोटे बच्चे की दोस्ती, नागराज के साथ खिलौने की तरह खेलता दिखा मासूम
किंग कोबरा के साथ खेलता बच्चा (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Viral Video: दुनिया में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को सबसे खतरनाक माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी है. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांपों से न सिर्फ खौफ खाते हैं, बल्कि उनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई भी समझते हैं, लेकिन इस दुनिया में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सांपों के साथ खिलौने की तरह खिलवाड़ करते हैं. आपने सांप पकड़ने वालों को आमतौर पर सांपों के साथ खेलते हुए तो देखा ही होगा, पर क्या आपने किसी छोटे से बच्चे को सांप के साथ खेलते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा खतरनाक किंग कोबरा सांप के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है.

इस वी़डियो को इंस्टाग्राम पर @lola_clips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- निश्चित रूप से कोबरा के दांत और उसकी विष ग्रंथियां हटा दी गई हैं, वरना यह जीव किसी को नहीं छोड़ता, वहीं एक अन्य ने लिखा है- यह बहुत ही भयावह है, वीडियो फिल्माने वाले और बच्चे के माता-पिता को जेल में ठेल देना चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: 6 फीट लंबे सांप को बेरहमी से निगल गया किंग कोबरा, नजारा देखकर सहम जाएंगे आप

किंग कोबरा सांप के साथ खेलता बच्चा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक बहुत ही छोटा सा बच्चा किंग कोबरा के पास बैठा हुआ है. बच्चा इतना बेखौफ है कि वो किंग कोबरा सांप को खिलौना समझकर बार-बार उसके फन को छूने की कोशिश कर रहा है, जबकि किंग कोबरा सांप बच्चे से खुद को बचाने की कोशिश करता है. बच्चा सांप के साथ इस तरह से खेल रहा है, जैसे कि वो सांप नहीं, बल्कि कोई खिलौना है. इस नजारे को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.


संबंधित खबरें

VIDEO: वेज बिरयानी में निकली हड्डी, जमकर हुआ बवाल, झांसी में शख्स ने और हिंदू संघटनों ने किया हंगामा

VIDEO: कानपुर में एक यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से उड़ाएं 50 हजार रूपए के नोट, लूटने के लिए मची लोगों की भीड़

Washing Vegetables In Sewer Water: उल्हासनगर के खेमानी मार्केट में नाली के पानी में सब्जियां धोते हुए विक्रेता का वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश

Agra Road Accident: आगरा में ट्रक के नीचे फंसी बाइक, ड्राइवर ने रोकने की बजाए 2 किलोमीटर तक घसीटा, 3 की हुई मौत (Watch Video)

\