नई दिल्ली: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई' कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है. एक दस साल के बच्चे पर यह कहावत पूरी तरह सटीक बैठती है, जिसके उपर से पूरी गाड़ी गुजर गई, लेकिन उस मासूम को कुछ भी नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
युटुब पर डाले गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चे के उपर से गाड़ी गुजर जाती है लेकिन बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुचता. हालांकि यह हादसा किस जगह का है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे सड़क पर फुटबाल खेल रहे है. इस दौरान एक बच्चा सड़क के किनारे खड़ी एक कार के सामने बैठकर अपना जूता सही करने लगता है. इसी बीच महिला ड्राइवर कार स्टार्ट कर बच्चे के उपर से गाड़ी लेकर निकल जाती है.
गलीमत की बात यह रही कि बच्चे को कुछ नहीं हुआ. और वह गाड़ी के खुदपर से गुजर जाने के बाद खुद ही उठकर चले गया. बच्चे को केवल मामूली चोटें आई हैं. सोचने वाली बात यह है कि अगर बच्चा थोड़ा सा और इधर-उधर होता तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. और अपील की जा रही है कि हर किसी को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलानी चाहिए.
गौरतलब है कि ऐसा ही एक ऐसा ही दिल दहला देनेवाला वीडियो कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर से भी सामने आया था. एक बाइक एक्सीडेंट को देखकर लोग उस वक़्त चकित हो गए जब तेज रफ़्तार बाइक पर सवार माता पिता एक्सीडेंट के बाद बाइक से छिटक के बीच सड़क पर गिर गए मगर उस बाइक पर बैठा छोटा बच्चा बाइक बैलेंस करते हुए कुछ दूर निकल गया और झाड़ी में गिर गया और उसे जरा भी चोट नहीं आई.