Viral Video: पानी के अंदर ऑक्टोपस ने मजे से की शार्क की सवारी, दोनों की यारी ने जीता सबका दिल
सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के अंदर एक ऑक्टोपस को शार्क की सवारी करते हुए देखा जा रहा है. इस नजारे को देखकर हर कई हैरान नजर आ रहा है, लेकिन दोनों की यारी लोगों के दिलों को जीत रही है.
Octopus And Shark Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता है, लेकिन वो हमारा दिल जीत लेते हैं. कई बार एक ही स्वभाव वाले जानवरों के बीच खूनी जंग देखने को मिलती है तो वहीं कई बार विपरित स्वभाव वाले जानवरों के बीच दोस्ती का अनोखा रिश्ता दिखाई देता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी के अंदर एक ऑक्टोपस (Octopus) को शार्क (Shark) की सवारी करते हुए देखा जा रहा है. इस नजारे को देखकर हर कई हैरान नजर आ रहा है, लेकिन दोनों की यारी लोगों के दिलों को जीत रही है.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोगों ने शार्क और ऑक्टोपस की दोस्ती को क्यूट बताया है तो वहीं कुछ लोगों को दोनों की दोस्ती रास नहीं आ रही है. यह भी पढ़ें: गोताखोरों की टोली पर हमला करने वाली शार्क ने निगल लिया कैमरा, फिर जो हुआ... Viral Video देखकर दंग रह जाएंगे आप
ऑक्टोपस ने मजे से की शार्क की सवारी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शार्क पानी में आराम से तैर रही है, जबकि उसके ऊपर एक ऑक्टोपस बैठकर मजे से सैर का लुत्फ उठा रहा है. बताया जा रहा है कि ये नारंगी रंग का माओरी ऑक्टोपस है, जो माको शार्क (इसुरस ऑक्सीरिनचस) की पीठ पर सवारी कर रहा है. इस शार्क को दुनिया की सबसे तेज शार्क कहा जाता है. इस वीडियो में ऑक्टोपस और शार्क की यारी ने लोगों का दिल जीत लिया है.