Viral Video: चुपचाप बैठे मासूम उल्लू को छेड़ने लगा शरारती तोता, चोंच से चोंच लड़ाकर किया दोस्त को परेशान
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शरारती तोता चुपचाप बैठे मासूम उल्लू को छेड़ने लगता है और उसकी चोंच से अपनी चोंच लड़ाकर उसे परेशान करता है. हालांकि दोनों का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
Parrot and Owl Viral Video: हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें बेवजह दूसरों को परेशान करने में बड़ा मजा आता है. हो सकता है कि आपने भी कभी न कभी ऐसा कुछ अनुभव किया हो. कई बार लोग शरारत करने के लिए दूसरों को परेशान करते हैं, लेकिन ऐसा क्या सिर्फ इंसान ही करते हैं? अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ इंसान ही ऐसी हरकतें करते हैं तो जरा ठहरिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शरारती तोता (Parrot) चुपचाप बैठे मासूम उल्लू (Owl) को छेड़ने लगता है और उसकी चोंच से अपनी चोंच लड़ाकर उसे परेशान करता है. हालांकि दोनों का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @shuldhavanima नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दो बेस्ट फ्रेंड्स... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 47k व्यूज मिल चुके हैं. तोते और उल्लू की क्यूट बॉन्डिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: तोता बना डेंटिस्ट! अपनी चोंच से पक्षी ने निकाला बच्चे का सड़ा हुआ दांत, Viral Video देख लोग हुए हैरान
मासूम उल्लू को छेड़ने लगा शरारती तोता
वायरल हो रहे वीडियो में एक तोता और उल्लू नजर आ रहे हैं. उल्लू चुपचाप बैठा है, जबकि तोता शरारत करने के मूड़ में नजर आ रहा है. यह शरारती तोता उल्लू के पास जाता है और उसे चोंच मारने लगता है, फिर उसकी चोंच से चोंच लड़ाने लगता है. उल्लू भी उसका जवाब देता है, लेकिन फिर शांत हो जाता है. हालांकि तोता नहीं रुकता है वो लगातार उल्लू को चोंच मारकर उसे परेशान करता रहता है.