Viral Video: ढाबे पर नौकरी करता दिखा बंदर, कर्मचारी की तरह धोए लोगों के जूठे बर्तन, नजारा देख हो जाएंगे हैरान

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर ढाबे पर लोगों की जूठी प्लेट धोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

ढाबे पर जूठी प्लेट धोता बंदर (Photo Credits: Instagram)

Monkey Cleaning Plates: इंसानों के पूर्वज कहे जाने वाले बंदरों (Monkeys) की हरकतों से जुड़े वीडियोज की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार देखने को मिलती है. ये न सिर्फ इंसानों की नकल उतारने में माहिर होते हैं, बल्कि इंसानों की तरह हर काम भी अच्छी तरह से करना जानते हैं. बंदरों की अजीबो-गरीब हरकतों से जुड़े वीडियो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने किसी इंसान की तरह एक बंदर (Monkey) को ढाबे पर नौकरी करते देखा है? जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर ढाबे पर लोगों की जूठी प्लेट धोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @business_sharemarket_gyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे तीन लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इसे सैलरी में केला देता है क्या भाई, जबकि दूसरे ने लिखा है- मजबूर है इसलिए मजदूर है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- अब और कितने अच्छे दिन चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स के कान में धीरे से बंदर ने कुछ कहा, दोनों की बातचीत का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

ढाबे पर जूठी प्लेट धोता बंदर

वायरल हो रहे वीडियो में एक ढाबे पर कुछ लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन सभी लोगों की निगाहें एक ही तरफ टिकी है. दरअसल, ये सभी लोग बंदर को एकटक देख रहे हैं, जो इस ढाबे पर लोगों की जूठी प्लेट धो रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से टेबल पर बैठा एक बंदर किसी ढाबे के कर्मचारी की तरह टब में पड़ी जूठी प्लेट को रगड़-रगड़कर धो रहा है. बंदर को इस तरह से काम करते देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

Share Now

\