Bear Viral Video: भालू के दांतों की सफाई करता दिखा शख्स, मुंह में हाथ डालकर कराने लगा ब्रश और फिर...
भालू से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स भालू को ब्रश कराता है. शख्स उसके मुंह में हाथ डालकर ब्रश से उसके दांतों को साफ करता है, फिर जो होता है, उसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
Bear Viral Video: भालू (Bear) जंगल के ताकतवर जानवरों (Animals) में शुमार है, जिससे दूसरे जानवर भी खौफ खाते हैं. हालांकि ताकतवर होने के साथ ही भालुओं (Bears) को जंगल का सबसे आलसी जानवर भी माना जाता है. अन्य जानवरों की तरह ही भालुओं से भी लोग दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं, जबकि कई लोग इस जानवर के साथ दोस्तों की तरह पेश आते हैं. इसी कड़ी में भालू से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स भालू को ब्रश (Bear Brushes Teeth) कराता है. शख्स उसके मुंह में हाथ डालकर ब्रश से उसके दांतों को साफ करता है, फिर जो होता है, उसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- रूस में ये आम बात है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 10.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक ने लिखा है- जो लोग कहते हैं कि वो अपने कुत्तों का ब्रश नहीं करते, उन्हें ये वीडियो देखना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- उन्हें यह वीडियो काफी पसंद आया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चे के साथ भालू ने की जमकर मस्ती, दोनों की क्यूट शरारत का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गिलास में पानी और ब्रश लेकर आता है, फिर वो ब्रश को पानी में डूबोकर सामने बैठे भालू के दांतों की सफाई करने लगता है. वो भालू के मुंह में अपना हाथ डाल देता है फिर ब्रश से उसके दांत साफ करने लगता है. भालू भी बिल्कुल आराम से बैठकर अपने दांत साफ करवाता है, इस दौरान दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग नजर आती है.