Viral Video: मुंह में गुब्बारा दबाकर सांप के साथ खतरनाक स्टंट करने लगा शख्स, नागराज ने अगले ही पल किया कुछ ऐसा कि…
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेंडर रीविलिंग पार्टी में एक शख्स मुंह में गुब्बारा लेकर सांप के साथ खतरनाक स्टंट करने लगता है, लेकिन अगले ही पल नागराज कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देखने के बाद किसी की भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
Snake Viral Video: कई लोग पार्टियों में लोगों के बीच छाने के लिए कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं, जिससे वो सबके बीच आकर्षण का केंद्र बन सकें. वहीं कई लोग लोगों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए बेजुबान जीवों के साथ खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हटते हैं, जिसके चलते कई बार उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जेंडर रीविलिंग पार्टी (Gender Revealing Party) में एक शख्स मुंह में गुब्बारा (Balloon) लेकर सांप (Snake) के साथ खतरनाक स्टंट (Stunt) करने लगता है, लेकिन अगले ही पल नागराज कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देखने के बाद किसी की भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- घर पर ऐसा मत करना. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कृपया मुझे बताएं कि अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो आपके पास क्या कोई एंटीडोट या एंबुलेंस मौजूद है? दूसरे यूजर ने लिखा है- सोशल मीडिया पर चंद लाइक के लिए बेजुबान का इस्तेमाल और जान खतरे में डालने के लिए इस शख्स को जेल में डाल देना चाहिए. वहीं तीसरे ने लिखा है- लगता है शख्स को गर्भवती महिला और होने वाले बच्चे की कोई परवाह नहीं है, तभी उसने जेंडर रीविलिंग के लिए ऐसा घिनौना तरीका अपनाया है. यह भी पढ़ें: Kanpur: नशे में धुत सपेरे ने महिला पुलिसकर्मी पर फेंका सांप, जान बचाने के लिए भागी, देखें घटना का खौफनाक Viral Video
सांप के साथ खतरनाक स्टंट करता शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेज पर सांप मौजूद है और उसके सामने एक शख्स खड़ा है, जिसके मुंह में एक काला गुब्बारा है. शख्स के साथ उसके बगल में एक गर्भवती महिला दिखाई दे रही है. इस स्टंट में शख्स फुले हुए काले गुब्बारे को मुंह से पकड़ लेता है और सांप के पास पहुंचकर उसे बार-बार छूता है. शख्स को बार-बार ऐसा करते देख सांप आदमी की ओर झपटता है और गुब्बारे पर वार कर देता है, जिससे गुब्बारा फट जाता है और फिर गुलाबी रंग के कागज के टुकड़े चारों तरफ बिखर जाते हैं और महिला को पता चल जाता है कि उसके गर्भ में बच्ची पल रही है.