Viral Video: भूकंप के दौरान शख्स अपनी जान पर खेल गया शख्स, शराब की बोतलों को बचाता आया नजर
सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भूकंप के दौरान शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर वो शराब की बोतलों को बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
Viral Video: कुछ समय पहले तुर्की (Turkey) में आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) के बाद हाल ही में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, लेकिन राहत की बात तो यह रही है कि इन झटकों से किसी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. दिल्ली भूकंप से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर भूकंप से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भूकंप के दौरान शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर शराब की बोतलों (Liquor Bottles) को बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @ajaychauhan41 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 135.8k व्यूज मिल चुके हैं. कैप्शन में लिखा है- दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप के झटके से अपने कीमती सामान की रक्षा करता शख्स कैमरे में कैद हुआ है. मेरे ऐब तो जमाने मे उजागर हैं, फिक्र वो करे जिनके गुनाह पर्दे में है. यह भी पढ़ें: Delhi Metro Driver Plays Haryanvi Song: दिल्ली मेट्रो में ड्राइवर ने अनाउंसमेंट की जगह बजाया हरियाणवी गाना, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटकों के दौरान शख्स घर से बाहर निकलने के बजाय शराब की कीमती बोतलों को गिरने से रोकने और उन्हें बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. भूकंप के झटकों के दौरान वो बोतलों को गिरने से रोकने के लिए उन्हें थामे हुए दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान है.