Viral Video: नीम की ताजी पत्तियों से शख्स ने बनाया पराठा, तरीका देखकर चकरा गया लोगों का माथा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ताजी नीम की पत्तियों से पराठा बनाता है. नीम से बने पराठे को देखकर लोगों का माथा चकरा रहा है.

नीम की पत्तियों का पराठा (Photo Credits: Instagram)

Neem Paratha Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अजीबो-गरीब खाने की चीजों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खाने-पीने की चीजों के साथ किए गए एक्सपेरिमेंट कई बार लोगों को पसंद आते हैं तो कई बार ऐसी चीजों को देखकर लोगों का माथा चकरा जाता है. फूड एक्सपेरिमेंट्स की बात हो तो स्ट्रीट फूड लवर्स (Street Food Lovers) इसका स्वाद लेना नहीं भूलते हैं, जबकि कई लोग अजीबो-गरीब चीजों को देखकर ही उससे तौबा कर लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ताजी नीम की पत्तियों (Neem Leaves) से पराठा बनाता है. नीम से बने पराठे को देखकर लोगों का माथा चकरा रहा है.

इस वीडियो को AGRA Eatery vegetarian food नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे दो लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये देखकर मेरा मुंह ही कड़वा हो गया है, तो मैं ब्रश करके आता हूं, जबकि दूसरे ने लिखा है- उल्टी आ रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: डीजल में पराठे चल कर ग्राहकों को सर्व करता दिखा शख्स, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

नीम की पत्तियों का पराठा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे स्थित रेस्टोरेंट में नीम की पत्तियों से अनोखा पराठा बनाता है. शुरुआत में शख्स स्कूटी से उतरता है और सीधे छत पर चढ़कर नीम के पेड़ से कुछ ताजी पत्तियां तोड़ लाता है, फिर इन पत्तियों को धोकर वो उसे बारीक-बारीक काट लेता है और फिर उसमे प्याज, पनीर, मसाले इत्यादि मिलाकर एक बड़ी सी लोई को बेलकर उस सारी स्टफिंग भर देता है. इसके बाद उसे तवे पर बटर डालकर सेंकता और पराठे को गरमा-गरम परोसता है.

Share Now

\