Viral Video: जुगाड़ तकनीक का कमाल! शख्स ने मिट्टी के घड़े को बना दिया ऑटोमैटिक मटका, टैलेंट के कायल हुए लोग
देसी जुगाड़ का कमाल (Photo Credits: Instagram)

Desi Jugaad Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. खासकर, जुगाड़ तकनीक वाले वीडियो देखकर लोग अक्सर हैरान हो जाते हैं. कभी कोई ईंट से कूलर बना देता है तो कभी कोई जुगाड़ तकनीक की मदद से कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील कर देता है. देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से जुड़ी कई चीजों को देखकर लोगों का दिमाग चकरा जाता है. इसी कड़ी में इन दिनों जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technique) से जुड़ा एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स मिट्टी के घड़े (Clay Pot) को ऑटोमैटिक मटके (Automatic Pot) में तब्दील कर देता है, जिसे देखकर लोग शख्स के टैलेंट के कायल हो गए हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को Mignato Services नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस जुगाड़ को देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- मटके से महंगी तो इसमें लगी चीजें हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इतनी देर में तो मैं पानी निकाल कर पीता और चला भी जाता. वहीं तीसरे ने लिखा है- इस टैलेंट को छुपाकर रखिए. यह भी पढ़ें: खाना बनाते समय गर्मी से बचने के लिए शख्स ने भिड़ाया जबरदस्त जुगाड़, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान

देसी जुगाड़ का कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mignato Services (@mignatoservices)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मटके में पाइप अटैच किया गया है. इसके साथ ही उसमें मोटर लगा है. शख्स ने जुगाड़ तकनीक की मदद से मटके को ऑटोमैटिक मटका बना दिया है. इसकी खासियत यह है कि मटके पर लगे पाइप के पास गिलास लेकर जाने पर पानी खुद ही गिलास में आने लगेगा. इस नजारे को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.