Viral Video: शिकार करने के लिए भैंस के पीछे दौड़ रहा था बब्बर शेर, लेकिन उसकी हिम्मत देख पीछे हटने पर मजबूर हुआ जंगल का राजा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिकार करने के लिए भैंस के पीछे दौड़ रहे शेर को उसकी हिम्मत देखने के बाद पीछे हटना पड़ जाता है.

भैंस की हिम्मत देख पीछे हटा शेर (Photo Credits: X)

Buffalo vs Lion Viral Video: जंगल का राजा शेर अपनी ताकत और शिकार करने के खूंखार अंदाज के लिए जाना जाता है. बब्बर शेर द्वारा एक दहाड़ लगाते ही पूरा जंगल कांपने लगता है और दूसरे जानवर उसके सामने जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते हैं. जंगल पर राज करने वाला शेर किसी भी जानवर को पल भर में मौत के घाट उतारने की क्षमता रखता है, इसलिए अगर कोई जानवर उसके सामने आ जाता है तो उसका बचना नामुमकिन होता है, लेकिन कई बार किसी जानवर की हिम्मत देख जंगल के राजा को भी पीछे हटना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिकार करने के लिए भैंस के पीछे दौड़ रहे शेर को उसकी हिम्मत देखने के बाद पीछे हटना पड़ जाता है.

इस वीडियो को @ThebestFigen नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब डर खत्म होता है, तभी जिंदगी शुरु होती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: रास्ते में लेटकर आराम फरमा से सो रही थी शेरनी, अचानक पीछे से आया शेर और उसने फिर... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूंखार बब्बर शेर शिकार करने के इरादे से दो भैंसों के पीछे दौड़ लगा लेता है. दोनों भैंसे अपनी जान बचाने के लिए तेजी से दौड़ती हैं, तभी उनमें से एक भैंस रुक जाती है और शेर का सामना करती है. भैंस जिस तरह से शेर की तरफ आती है, उसकी हिम्मत देखकर जंगल के राजा की हालत खराब हो जाती है और वो पीछे हटने पर मजबूर हो जाता है.

Share Now

\