Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो बेहद रोमांचकारी हैं. तो कुछ वीडियो देखने के बाद हम हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर जानवरों के शिकार के तरह-तरह के वीडियो चर्चा का विषय बनते हैं. ऐसा ही एक रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तेंदुआ बड़ी चतुराई से एक हिरण का शिकार करता है. सोशल मीडिया पर विभिन्न शिकारी वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें तेंदुए, बाघ और शेर के शिकार के वीडियो बड़ी दिलचस्पी से देखे जाते हैं. फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह तेंदुए और हिरण का है. इस वीडियो में एक तेंदुआ बड़ी ही चालाकी से हिरण का शिकार करता है.यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह भी पढ़ें: Crab Cutting Vegetables: यह शख्स केकड़े से कटवाता है अपने घर में सब्जी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
वायरल हो रहे इस वीडियो में जंगल में एक हिरण घास खाते हुए नजर आ रहा है. घास खाते समय वह किसी और चीज पर ध्यान नहीं देता. उसी समय दूसरी ओर से एक तेंदुआ आ गया. हिरण को देखकर तेंदुआ उसका शिकार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है. उसने बड़ी चतुराई से हिरण की ओर कदम बढ़ाया और हमला कर दिया. हिरण इतना भ्रमित होता है कि उसे कुछ समझ नहीं आता है.
देखें वीडियो:
Life in #wilderness is full of challenges and uncertainties..
Both for Prey and Predator..#JungleLife @susantananda3
VC:SM pic.twitter.com/AMajUqmPzI
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) August 11, 2021
शिकार का यह रोमांचक दृश्य कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो कहां का है पता नहीं है, हालांकि इसे ट्विटर पर IFS ऑफिसर सुरेंद्र मेहरा (Surendra Mehra) ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स हैरान हैं. वीडियो को ट्विटर पर खूब रीट्वीट किया जा रहा है.