Viral Video: बब्बर शेर के चंगुल में फंसा तेंदुआ, ऐसे शिकारी को चकमा देकर फरार हुआ शिकार
सोशल मीडिया पर एक बब्बर शेर और तेंदुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेर एक छोटे से तेंदुए को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर अटैक करता है. हालांकि तेंदुए की किस्मत उसका साथ देती है और शिकार को चकमा देकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) जिन्हें देखना काफी पसंद करते हैं. जानवरों के क्यूट वीडियो लोगों को जहां पसंद आते हैं तो वहीं जानवरों के बीच खूनी जंग वाले वीडियो देखकर उन्हें काफी हैरानी भी होती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक बब्बर शेर (Lion) और तेंदुए (Leopard) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेर एक छोटे से तेंदुए को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर अटैक करता है. हालांकि तेंदुए की किस्मत उसका साथ देती है और शिकारी को चकमा देकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
इस वीडियो को नेचर इज मेटल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि तेंदुए को शिकारी शेर के चंगुल से कोई और नहीं, बल्कि खुद प्रकृति बचा लेती है. इस वीडियो में जिस तरह से बब्बर शेर दहाड़ मारता है और तेंदुए को दबोचने की कोशिश करता है, उसे देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. यह भी पढ़ें: जब छिड़ी शेर और शेरनी के बीच खूनी जंग, Viral Video में देखिए इस लड़ाई में कौन पड़ा किस पर भारी
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर पेड़ पर चढ़कर तेंदुए का शिकार करने की कोशिश करता है. शेर जैसे ही तेंदुए को दबोचता है और उसका शिकार करने की कोशिश करता है, तभी पेड़ की भारी-भरकम डाल टूटकर गिर जाती है. डाल के टूटते ही तेंदुए का बच्चा नीचे गिर जाता है और शेर को चकमा देकर वहां से भाग निकलता है. जबड़े से शिकार के भागते ही शेर खाली हाथ तमाशा देखता रह जाता है.