Viral Video: किली पॉल ने अपनी बहन के साथ 'राम सिया राम' गाने का वीडियो किया शेयर, लोग हुए इम्प्रेस
किली पॉल ने आदिपुरुष के गाने पर किया परफॉर्म (Photo: Instagram)

तंजानिया के भाई बहन किली पॉल और नीमा पॉल ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील के साथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. प्रतिभाशाली जोड़ी ने लोकप्रिय आदिपुरुष के गाने के एक वीडियो में अपने डांस कौशल और कलात्मक स्वभाव का प्रदर्शन किया. अपने स्टेप्स और लिपसिंक से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर किये जाने के बाद से वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)