Viral Video: फन फैलाकर हमला करने को तैयार दिखा किंग कोबरा, नेवले ने पलक झपकते ही पलट दी पूरी बाजी
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा सांप अपने फन फैलाकर हमले के लिए बिल्कुल तैयार नजर आता है, लेकिन पलक झपकते ही नेवला उसके फन को दबोच लेता है और सारा खेल पलटकर रख देता है.
King Cobra vs Mongoose Viral Video: जब भी किसी खतरनाक सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) का आमना-सामना होता है, तब दोनों के बीच खूनी जिंग छिड़ जाती है. सदियों से सांप और नेवला एक-दूसरे के जानी दुश्मन माने जाते हैं, इसलिए जब भी दोनों एक-दूसरे के सामने आते हैं, उनके बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरु हो जाती है. हालांकि ज्यादातर मामलों में सांप पर नेवले ही भारी पड़ते हैं और अक्सर इस लड़ाई में जीत नेवले की ही होती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा सांप अपने फन फैलाकर हमले के लिए बिल्कुल तैयार नजर आता है, लेकिन पलक झपकते ही नेवला उसके फन को दबोच लेता है और सारा खेल पलटकर रख देता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने एक्स पर शेयर किया है, जिसे अब तक 45.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- सांप और नेवले की कई लड़ाइयां मैंने देखी हैं, लेकिन ये दिलचस्प थी. वहीं दूसरे ने लिखा है- इस लड़ाई में नेवला अपनी फुर्ती से बाजी मार गया. यह भी पढ़ें: जहरीले किंग कोबरा को हाथ में लेकर वीडियो बना रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने कर दिया माथे पर अटैक (Watch Viral Video)
किंग कोबरा सांप पर भारी पड़ा नेवला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय किंग कोबरा सांप अपने फन फैलाकर हमले के लिए बिल्कुल तैयार है, जबकि नेवला भी अपने दांतों से किंग कोबरा को पकड़ने के लिए बेकरार है. इससे पहले कि किंग कोबरा हमला करता, नेवला पलक झपकते ही उसके फन को दबोच लेता है, जिसके बाद सांप की हालत खराब हो जाती है और वो तड़पने लगता है. इस लड़ाई में नेवले ने अपनी फुर्ती से हर किसी को हैरान कर दिया है.