Viral Video: इस रेस्टोरेंट में थप्पड़ों से वेट्रेस करती है लोगों का स्वागत, फिर भी यहां उमड़ती है भारी भीड़
थप्पड़ों से लोगों का स्वागत करती वेट्रेस (Photo Credits: X)

Unique Restaurant in Japan: परिवार (Family) और दोस्तों (Friends) के साथ रेस्टोरेंट (Restaurant) में लंच (Lunch) या डिनर (Dinner) करना अधिकांश लोग पसंद करते हैं. लोग अपने डिनर और लंच को स्पेशल बनाने के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाते हैं, जहां उनका स्वागत भी खास अंदाज में होता है. यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जहां आनेवाले ग्राहकों का स्वागत थप्पड़ों से किया जाता है. जी हां, इस अनोखे रेस्टोरेंट में वेट्रेस थप्पड़ मारकर ग्राहकों का स्वागत करती है, बावजूद इसके यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस रेस्टोरेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

दुनिया के इस अनोखे रेस्टोरेंट का नाम Shachihokoya-ya है, जो जापान के नागोया में स्थित है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- लोग इतना थप्पड़ क्यों खा रहे हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- अगर मुझे इसके लिए पैसे देने पड़े तो मैं यहां कभी नहीं जाऊं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को वेट्रेस थप्पड़ मारती है. यह भी पढ़ें: Chai Video: सूरत के विक्रेता ने अपने चाय बनाने के कौशल से इंटरनेट को किया इम्प्रेस, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

बताया जाता है कि इस रेस्टोरेंट में आने वाले लोग थप्पड़ खाने के लिए पैसे देते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो लोग थप्पड़ खाने के लिए 300 जापानी येन यानी 169 रुपए खर्च करते हैं. कहा जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट को साल 2012 में खोला गया था, लेकिन कुछ लमय बाद यह बंद होने की कगार पर पहुंच गया. ऐसे में इसे बचाने के लिए लोगों के स्वागत में थप्पड़ मारने की परंपरा शुरु की गई और पैसे देकर थप्पड़ खाने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.