Viral Video: हेयर स्टाइलिस्ट Jawed Habib ने बाल काटते वक्त महिला के बालों पर थूका, कहा- 'इस थूक में जान है', वीडियो हुआ वायरल

देश के सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट में से एक जावेद हबीब (Jawed Habib) का एक महिला के सिर पर थूकते हुए ट्विटर पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आने के बाद विवादों के बीच फंस गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रेनिंग सेमिनार के दौरान हबीब सबके सामने एक महिला के सिर पर यह कहते हुए थूकते नजर आ रहे हैं कि उसके बाल सूखे हैं.,...

जावेद हबीब ने महिला के सिर पर थूका (Photo credit : Twitter)

Viral video: देश के सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्ट में से एक जावेद हबीब (Jawed Habib) का एक महिला के सिर पर थूकते हुए ट्विटर पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आने के बाद विवादों के बीच फंस गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रेनिंग सेमिनार के दौरान हबीब सबके सामने एक महिला के सिर पर यह कहते हुए थूकते नजर आ रहे हैं कि उसके बाल सूखे हैं. उन्हें मजाक में यह कहते भी सुना जा सकता है कि उनके थूक में जान है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वीडियो किस तारीख का है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गाजियाबाद के ढाबे पर थूक कर तंदूरी रोटियां बनाता शख्स कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार

वीडियो में एक महिला स्टेज पर सैलून की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है. प्रशिक्षण संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को टिप्स देते हुए हबीब लापरवाही से महिला के बालों पर थूकते हुए कहते हैं, 'अगर पानी की कमी है ना..थूक से काम चला सकते हैं. इस थूक में जान है' इस दौरान वहां मौजूद लोगों को ताली बजाते और हंसते हुए सुना जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिख रही महिला अपमानजनक अनुभव साझा करने के लिए आगे आई है.

देखें वीडियो:

एक वीडियो में महिला ने कहा, "मेरा नाम पूजा गुप्ता, वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से मेरा पार्लर है. मैं बरौत की रहने वाली हूं और कल मैंने जावेद हबीब सर के सेमीनार में शिरकत की और उन्होन स्टेज पर मुझे हेयरकट के लिए इनवाइट किया, और उन्होंने इतना मिसबिहेव किया. वीडियो में उन्होंने ये दिखाया है कि,'अगर आपके पास पानी ना हो तो आपके अपने थूक से भी हेयरकट करा सकते हो. मैंने तो हेयरकट ही नहीं करवाया. मैं अपनी गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लुंगी, पर कभी जावेद हबीब से नहीं."

देखें महिला का वीडियो:

इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना से बौखला गए हैं और महिला के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट और बिजनेसमैन जावेद हबीब अपने क्लाइंट के बालों को थूक से स्टाइल करते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि अगर किसी को यह अपमानजनक और आपत्तिजनक नहीं लगता है, तो भी यह बेहद अस्वच्छ है और इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. "

Share Now

\