Viral Video: बाथरूम की छत फाड़कर जमीन पर गिरा विशालकाय अजगर, नजारा देख उड़े घरवालों के होश

मलेशिया से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घरवाले आराम से हॉल में ही बैठे होते हैं और तभी उनकी नजर बाथरूम के छत पर पड़ती है. छत के अंदर एक विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ नजर आता है, जिसे देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

बाथरूम की छत से गिरा विशालकाय अजगर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जरा सोचिए आप अपने घर के हॉल में आराम से बैठे हों और अचानक से आपके घर के बाथरूम की छत टूट जाए, फिर उसमें से एक विशालकाय अजगर (Giant Python) जमीन पर गिरे तो फिर आपका क्या हाल होगा? जाहिर सी बात है कि इस खौफनाक नजारे को देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां, एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना मलेशिया से सामने आई है, जिसने सनसनी फैला दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें घरवाले आराम से हॉल में ही बैठे होते हैं और तभी उनकी नजर बाथरूम के छत पर पड़ती है. उन्हें वहां एक बड़ा सा छेद दिखाई देता और जैसे ही डरते-डरते वो कैमरे को जूम करते हैं तो मानों उनके होश ही उड़ गए.

दरअसल, बाथरूम की छत में जो छेद नजर आ रहा था उसमें करीब 5 मीटर यानी 16 फीट लंबा और 60 किलो वजनी एक विशालकाय अजगर कुंडली मारे बैठा था. इतने विशालकाय अजगर को देखकर घरवाले डर के मारे चीखने लहे और आनन-फानन में उन्होंने एनिमल रेस्क्यू टीम को फोन किया. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. यह भी पढ़ें: Bulandshahr: 15 फुट के विशाल अजगर को ले जाते दिखे बच्चे, रील और सेल्फी लेते लोगों का उमड़ा हुजूम- देखें वायरल वीडियो

बाथरूम की छत फाड़कर जमीन पर गिरा अजगर

बहरहाल, इस रेस्क्यू ऑपरेशन के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस टीम के सदस्य अजगर की लंबाई देखकर घबरा रहे थे, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार टीम उस अजगर को काबू करने में कामयाब रही और बाद में उसे आवासीय क्षेत्र से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Share Now

\