Viral Video: पहले तालाब में हिरण पर किया अटैक, फिर अपने शिकार को पानी से बाहर लाता दिखा टाइगर
सोशल मीडिया पर राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जलाशय में बाघ हिरण पर अटैक करता है और उसके बाद अपने शिकार को घसीटते हुए पानी से बाहर लाने की कोशिश करता है.
Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें खूंखार जंगली जानवरों (Wild Animals) को खुद से कमजोर जानवरों का शिकार करते हुए देखा जा सकता है. कई बार शिकार करने के वीडियो दिल दहला देने वाले होते हैं, जबकि कई बार शिकारी जानवर अपने शिकार कौशल से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जलाशय के में बाघ (Tiger) हिरण (Deer) पर अटैक करता है और उसके बाद अपने शिकार को घसीटते हुए पानी से बाहर लाने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को पार्क के अधिकारियों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें इस दुर्लभ नजारे को देखा जा सकता है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- टाइगर जोन 10 में रणथंभौर सफारी को मार गिराएगा. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- मेरी पहली सफारी सवारी में इस तरह के दुर्लभ दृश्य का अनुभव करना सौभाग्य की बात है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल में तूफानी रफ्तार में दो बाघों ने किया हिरण का पीछा, नजारा देख सहम गए पर्यटक
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक राजसी बाघ हिरण पर अटैक करके उसे अपना शिकार बना लेता है, फिर उसे दबोचकर वो पानी से बाहर घसीटता हुआ नजर आता है. वहां से जंगल सफारी के दौरान गुजर रहे पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. आपको बता दें कि रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में फिलहाल 80 से अधिक बाघ हैं, जिनमें 15 मादा, 11 नर और शावक शामिल हैं.