Monkey Viral Video: आंखों की डॉक्टर या ब्यूटीशियन? बंदर के साथ बंदरिया की इस हरकत को देख लोग हुए कन्फ्यूज

एक बंदर और बंदरिया का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदरिया अपने साथी बंदर का पत्तों से इलाज करती नजर आ रही है, जिसे देखने बाद लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि ये बंदरिया आंखों की डॉक्टर है या फिर ब्यूटीशियन है.

Monkey Viral Video: आंखों की डॉक्टर या ब्यूटीशियन? बंदर के साथ बंदरिया की इस हरकत को देख लोग हुए कन्फ्यूज
आंखों की डॉक्टर या ब्यूटीशियन (Photo Credits: Twitter)

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social) पर वाइल्ड लाइफ से (Wildlife)  जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हालांकि जिस तरह से चोट लगने या बीमार होने पर इंसानों का इलाज डॉक्टर करते हैं, उसी तरह से जब जंगल में रहने वाले जानवर घायल या बीमार होते हैं तो उनके साथी जानवर डॉक्टर की तरह उनका इलाज करते हैं. इसी कड़ी में एक बंदर और बंदरिया का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बंदरिया (Female Monkey) अपने साथी बंदर (Monkey) का पत्तों से इलाज करती नजर आ रही है, जिसे देखने बाद लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि ये बंदरिया आंखों की डॉक्टर है या फिर ब्यूटीशियन है.

इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी गीतांजलि के ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक नेत्र रोग विशेषज्ञ या ब्यूटीशियन... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 60.1k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कोई इसे शानदार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि इनकी मेमरी पावर एक हेल्दी इंसान की मेमरी पावर के बराबर होती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बेबी मंकी बिल्ली को अपनी मां समझकर उससे लिपटा, दोनों का क्यूट वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया हरे पत्ते से पहले बंदर की आंखों पर कुछ करती है, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वो उसका इलाज कर रही है, लेकिन अगले ही पल ऐसा लगता है जैसे कि वो अपने साथी बंदर का मेकअप कर रही है. हरे पत्ते के बाद फौरन वो लाल पत्ता लेकर बंदर की आंखों पर ऐसे घूमाती है, जैसे कि वो उसकी आंखों में काजल लगा रही है. इसके बाद वो फिर से पत्ता चेंज कर देती है. बंदरिया की इस हरकत को देख लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि यह बंदरिया आंखों की डॉक्टर है या फिर ब्यूटीशियन...


संबंधित खबरें

VIDEO: 'दौड़ दौड़ के मार रही है...', फ्लाइट छूटने पर महिला ने कैब ड्राइवर पर बरसाए लात-घूसे, मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो वायरल

VIDEO: शिकायत लेकर पहुंची गरीब महिला के साथ दरोगा ने की अभद्रता, नीचे बिठाया, फटकार भी लगाई, अलीगढ के आसना पुलिस चौकी का वीडियो आया सामने

Viral Video: बर्फ से ढके हिमालय पर साधु बाबा का ध्यान करते हुए वीडियो वायरल, इंटरनेट यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

Woman With Baby Falls Into Open Manhole: छोटे बच्चे को गोद में लेकर जा रही महिला खुले मैनहोल में गिरी, वायरल वीडियो देख लोगों में आक्रोश

\