Viral Video: महिला की जूती में कुंडली मारकर बैठा दिखा खतरनाक सांप, करीब आते ही करने लगा हमला
सोशल मीडिया पर महिला की जूती में फन फैलाकर बैठे खतरनाक सांप को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जब कोई उसके पास जाने की कोशिश करता है तो वो हमले के मूड में आ जाता है.
King Cobra Viral Video: वैसे तो दुनिया भर में सांपों (Snakes) की जहरीली प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई प्रजातियां इतनी खतरनाक होती हैं कि उनके काटने से किसी की भी पल भर में मौत हो जाए. खासकर, किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में होती है, लेकिन कई बार लोगों के होश उस वक्त उड़ जाते हैं जब रिहायशी इलाकों में किंग कोबरा (King Cobra) के दर्शन हो जाते हैं. वैसे तो किंग कोबरा जंगलो में रहते हैं, लेकिन कभी-कभार ये जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल होकर लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं. कई बार ये सांप (Snake) टॉयलेट, किचन, वाहन या फिर जूतों में भी कुंडली मारकर बैठ जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर महिला की जूती में फन फैलाकर बैठे खतरनाक सांप का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है और जब कोई उसके पास जाने की कोशिश करता है तो वो हमले के मूड में आ जाता है.
रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘अब इस स्थिति में आप क्या करेंगे?’. करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो को 216.4k व्यूज मिल चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- ऐसी स्थिति में तो मैं नए जूते ही खरीद लेता, जबकि एक ने लिखा है- एक बिल्ली को यहां लाओ, वही हैंडल करेगी. यह भी पढ़ें: Viral Video: घर के दीवार में छुपा था किंग कोबरा, अंदर हाथ डालते ही उछलकर बाहर आया सांप और फिर...
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा किंग कोबरा सांप महिला की जूती में फन फैलाकर बैठा हुआ है. सांप इस तरह से जूती में डेरा जमाए हुए है कि वो निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में जब कोई उसके पास जाने की कोशिश करता है तो वो उस पर अटैक कर देता है. वीडियो में देख सकते हैं कि जो इस नजारे को कैमरे में कैद कर रहा है, सांप उसके करीब आने पर उस पर अटैक करने की कोशिश करता है.