Viral Video: रेलवे ट्रैक पर खड़ी गाय को तेज रफ्तार ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, एक्सीडेंट का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर खड़ी एक गाय को तेज रफ्तार ट्रेन जोरदार टक्कर मारती है, लेकिन इस हादसे के बाद जो होता है, उसे देखने के बाद आप भी कुदरत के करिश्मे को सलाम करना चाहेंगे. इस वीडियो को khannoor30621 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

गाय के ट्रेन ने मारी टक्कर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियोज (Viral Video) में जहां कई हमारे चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो कई वीडियो देखकर हम हैरत में पड़ जाते हैं. इसी कड़ी में एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो के अंत में जो होता है, उसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर खड़ी एक गाय को तेज रफ्तार ट्रेन जोरदार टक्कर मारती है, लेकिन इस हादसे के बाद जो होता है, उसे देखने के बाद आप भी कुदरत के करिश्मे को सलाम करना चाहेंगे. इस वीडियो को khannoor30621 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- जाको राखे साइयां, मार सके ने कोय, एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये सब किस्मत का खेल है, वरना इतनी भयंकर टक्कर के बाद बचना वाकई नामुमकिन है, जबकि एक और यूजर ने लिखा है- प्लीज किसी जानवर को ऐसी जगहों पर ना जाने दें. खबर लिखे जाने तक इस वीडयो को 31 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब शिकार के इरादे से बैल पर टूट पड़ी दो शेरनिया, CCTV कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला मंजर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय किसी नाले पर बने पुल पर खड़ी है. इसी पुल से होकर एक रेलवे ट्रैक गुजर रहा है. इसी दौरान एक ट्रेन रेलवे ट्रैक पर आती है और पुल पर खड़ी गाय को जोरदार टक्कर मार देती है. ये टक्कर इतना जबरदस्त होती है कि गाय अपना संतुलन खो बैठती है और सीधे नाले में गिर जाती है. हालांकि गाय की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि वो टक्कर लगने के बाद भी बच जाती है और नाले में गिरने के बावजूद सीधी खड़ी हो जाती है.

Share Now

\