Viral Video: तकिए के अंदर घुसकर आराम फरमा रहा था केप कोबरा, अचानक फन फैलाकर निकला बाहर और फिर...
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तकिए के अंदर आराम फरमा रहा केप कोबरा अचानक से फन फैलाकर बाहर निकलता है, जिसे देख घर वालों के होश उड़ जाते हैं.
Cape Cobra Viral Video: दिन भर काम करने के बाद रात में लोग अपने बिस्तर पर लेटकर गहरी नींद की आगोश में चले जाते हैं. घर का बिस्तर ही एक ऐसी आरामदायक जगह है, जहां हर इंसान आराम से सो सकता है, लेकिन जरा सोचिए आप रात में सोने की तैयारी कर रहे हों और अचानक से आपके तकिए के अंदर से खतरनाक सांप (Dangerous Snake) फन फैलाए बाहर निकल आए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है कि डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तकिए के अंदर आराम फरमा रहा केप कोबरा (Cape Cobra) अचानक से फन फैलाकर बाहर निकलता है, जिसे देख घर वालों के होश उड़ जाते हैं.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबॉश में एक घर में रहने वाले व्यक्ति के तकिए के नीचे अत्यंत जहरीला केप कोबरा (Cape Cobra) पाया गया. इस घटना के बाद स्थानीय ‘स्टेलनबॉश स्नेक रिमूवल्स’ (Stellenbosch Snake Removals) की टीम ने सांप पकड़ने वाले एमिल रॉसू को बुलाया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर केप कोबरा को रेस्क्यू किया. इस घटना के वीडियो को अब तक इंटरनेट पर लाखों बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: शख्स ने किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप को बनाया बेवकूफ, पाइप जुगाड़ की मदद से नागराज को किया काबू (Watch Viral Video)
तकिए के अंदर आराम फरमा रहा था केप कोबरा
स्टेलनबॉश स्नेक रिमूवल्स ने वीडियो के साथ एक लंबे कैप्शन के जरिए केप कोबरा के बारे में जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि इस सांप का रंग काले से लेकर हल्के भूरे, पीले या धब्बेदार तक हो सकता है. इस प्रजाति के छोटे सांपों के गले पर एक गहरे रंग की पट्टी होती है. केप कोबरा को मोल सांप और ब्लैक स्पिटिंग कोबरा के साथ भ्रमित किया जा सकता है. यह सांप बेहद आक्रामक होता है और खतरा महसूस होते ही तुरंत अपने फन फैलाते हुए सामने वाले को काट भी सकता है. इसे दक्षिण अफ्रीका का सबसे खतरनाक कोबरा माना जाता है.