Viral Video: शादी में स्पार्कलिंग गन से स्टंट करना पड़ा भारी, झुलस गया दुल्हन का चेहरा, मच गई चीख-पुकार
शादी से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट करना दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ जाता है. स्पार्कलिंग गन से स्टंट के दौरान दुल्हन का चेहरा झुलस जाता है, जिससे चीख-पुकार मच जाती है.
Viral Video: अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) काफी मेहनत करते हैं, इसके लिए वो कुछ हटकर करने की कोशिश करते हैं. हालांकि कई बार दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) द्वारा की जाने वाली अनोखी चीजें कामयाब हो जाती हैं और सुर्खियां बटोरती हैं, जबकि कई बार उनके साथ हादसा हो जाता है. इसी कड़ी में शादी (Wedding) से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें स्टंट (Stunt) करना दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ जाता है. दरअसल, शादी के जश्न में केक काटते समय स्पार्कलिंग गन (Sparkling Gun) के साथ स्टंट के दौरान उससे निकली चिंगारी से दुल्हन का चेहरा झुलस जाता है और देखते ही देखते चीख-पुकार मच जाती है.
इस वीडियो को @Sassy_Soul_ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन के जरिए बताया गया है कि आजकल लोगों को पता नहीं क्या हो गया है, अपनी शादी के स्पेशल दिन को देखिए कैसे बर्बाद कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 301.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है- शुभ मंगल सावधान, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इसे कहते हैं शो ऑफ करने का नतीजा. यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी के दौरान दुल्हन को गुलदस्ता देकर प्रपोज नहीं कर पा रहा था दूल्हा, तभी कैमरामैन ने किया यह काम
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा-दुल्हन स्पार्कलिंग गन के साथ पोज देते हैं और उसे चलाकर स्टंट दिखाने की कोशिश करते हैं. उसी दौरान जब दुल्हन गन के ट्रिगर को दबाती है तो उससे निकली चिंगारी से उसी पर बैक फायर हो जाता है और उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस जाता है. चेहरा झुलसते ही दुल्हन चिल्लाने लगती है और उसे बचाने के लिए चीख-पुकार मच जाती है.